
Best tourist places in Ooty(Tamil Nadu)
भारत के तमिलनाडु राज्य में स्थित ऊटी भारत के सुप्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है ऊटी में घूमने के लिए कई अच्छी जगहें हैं ऊटी की खूबसूरत पहाड़ियां शांत वातावरण, प्राकृतिक सुंदर नजारे, यहां पर आने वाले पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं |
यहां का खूबसूरत नजारा मन को लुभाने वाला होता है ऊटी दक्षिण भारत के सभी पर्यटन केंद्रों में से सबसे अधिक संख्या में पर्यटकों को आकर्षित करता है|
ऊटी का दूसरा नाम “कूदमंडलम” भी है इस की प्राकृत सुंदरता को देखकर ही इसे “पहाड़ों की रानी” भी कहा जाता है |
ऊटी में घूमने के लिए काफी सुंदर प्राकृतिक नजारे हैं हालांकि यह दक्षिण भारत के अन्य क्षेत्रों की तुलना में कुछ अधिक सर्द मौसम वाला स्थान है|
ऊटी के पर्यटन स्थलों की बात की जाए तो यहां पर काफी अधिक संख्या में प्राकृतिक रूप से तैयार किया हुआ वातावरण पर्यटको को अपनी तरफ आकर्षित करता है यहां पर देश ही नहीं विदेशों से भी पर्यटक काफी अधिक संख्या में आते हैं |
तो चलिए दोस्तों शुरू करते उल्टी के कुछ प्रमुख पर्यटन केंद्रों के बारे में और तैयार करते हैं ऊटी में घूमने का एक शानदार प्लान
खूबसूरत ऊटी झील

दोस्तों अगर आप भी में बोटिंग करने का आनंद लेना चाहते हैं तो ऊटी में यह सबसे अच्छी जगह है यहां पर पैडल बोटिंग की सुविधा उपलब्ध है|
दोनों तरफ खूबसूरत पहाड़ी के बीच में स्थित यह खूबसूरत झील लगभग 3 किलोमीटर लंबी है यहां का शांत वातावरण पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करता है|
झील के दोनों किनारों पर कुछ स्थानीय दुकानें हैं जहां से आप वोटिंग के साथ-साथ खरीदारी का भी लुत्फ उठा सकते हैं इस झील का निर्माण सन 1825 ईसवी में हुआ था|
ऊटी का प्रसिद्ध मुरूगन मंदिर

ऊटी में दक्षिण भारतीय वास्तुकला का बेहद ही खूबसूरत नमूना देखने के लिए आप मुरुगन मंदिर जा सकते हैं |
भगवान मुरूगन को समर्पित मंदिर स्थानीय लोगों के विशेष आकर्षण का केंद्र है यहां का प्राकृतिक नजारा आप को मंत्रमुग्ध कर देगा भगवान मुरूगन का मंदिर दक्षिण भारतीय वास्तुकला का उत्कृष्ट नमूना है|
प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ यहां का होने वाला कावड़ी अट्टम नृत्य भी विश्व प्रसिद्ध है जिसे देखने के लिए दूरदराज के क्षेत्रों से भी पर्यटक यहां आते हैं|
ऊटी की खूबसूरत जगह डोडाबेट्टा चोटी

दक्षिण भारत की सबसे ऊंची चोटियों में से एक डोडाबेट्टा चोटी ऊटी के सबसे प्रमुख पर्यटन केंद्रों में से एक है यहां की ऊंचाई से देखने पर जो प्राकृतिक नजारा प्रस्तुत होता है वह पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर देता है|
8606 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह चोटी संपूर्ण नीलगिरी के खूबसूरत प्राकृतिक नजारों को देखने के लिए एक आदर्श स्थान है यहां पर पर्यटकों के लिए दो तरह के दूरबीन केंद्र भी बनाए गए हैं जिस जिसके द्वारा पर्यटक यहां के शानदार प्राकृतिक नजारों को दूरबीन से देख सकते हैं|
सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला लेख
होटल्स और फ्लाइट टिकट आसानी से कैसे बुक करे ?
कोरोना काल में यात्रा करने सम्बन्धी जरुरी टिप्स
गोवा में घूमने जा रहे है तो इन बातो का रखे ध्यान
ऑनलाइन होटल्स रूम कैसे बुक करे ?
बच्चों के साथ घूमने जा रहे हैं तो ऐसे करें तैयारी नहीं होगी सफर में कोई दिक्कत
खूबसूरत नीलगिरी पर्वत रेलवे

नीलगिरी पर्वत रेलवे की यात्रा अत्यंत खूबसूरत और रोमांचकारी यात्रा होती है यह यात्रा कई रेलवे सुरंगो पर्वतों के मध्य और खूबसूरत झील के करीब से होती हुई गुजरती है|
इस खूबसूरत टॉय ट्रेन की यात्रा में कुल 5 घंटे का समय लगता है यह 5 घंटे अत्यंत रोमांचकारी सिद्ध होते हैं |
दोस्तों जब भी आप ऊटी जाए तो इस खूबसूरत टॉय ट्रेन की यात्रा जरूर करें इसके लिए कम से कम 6 से 7 घंटे आप जरूर निकालें इससे आप अपनी ऊटी की यात्रा का भरपूर आनंद ले पाएंगे|
ऊटी में घूमने लायक जगह प्यकारा जलप्रपात

ऊटी के मुख्य शहर से लगभग 22 किलोमीटर की दूरी पर स्थित प्यकारा जलप्रपात पर्यटकों के लिए बेस्ट पिकनिक स्पॉट है आप यहां पर फोटोग्राफी का भी आनंद ले सकते हैं|
देवदार के सुंदर वृक्षों से घिरा हुआ यह क्षेत्र पर्यटकों के लिए पसंदीदा जगह है इसके साथ-साथ आप इस जलप्रपात की झील में स्पीड बोट सवारी का भी लुत्फ उठा सकते हैं |
पर्यटकों को सुविधा देने के लिए यहां पर रेस्टोरेंट्स भी खुले रहते हैं यह खूबसूरत क्षेत्र निचले इलाको में टोडा बस्तियों के लिए भी अत्यंत लोकप्रिय है|
ऊटी का खूबसूरत बोटैनिकल गार्डन

बोटैनिकल गार्डन ऊटी का सबसे खूबसूरत क्षेत्रों में से एक है 22 हेक्टेयर के विशाल क्षेत्र में फैला यह बागवानी क्षेत्र पर्यटकों को अपनी खूबसूरती की वजह से बेहद लुभाता है |
बॉटनिकल गार्डन में ही आप टोडा जनजाति की रहन-सहन और उनकी जीवनशैली को भी देख सकते हैं इसके अलावा यहां वर्ष में एक बार फ्लावर फेस्टिवल का भी आयोजन किया जाता है इस गार्डन में एक जीवाश्म वृक्ष जो लगभग 20 मिलियन वर्ष पुराना बताया जाता है फॉसिल ट्री(fossil tree) के नाम से जाना जाता है|

इसको देखने के लिए दूरदराज क्षेत्रों से पर्यटक यहां पर आते हैं. यहां पर विभिन्न प्रकार के खूबसूरत पौधे हैं जिसकी वजह से बोटैनिकल गार्डन की खूबसूरती को चार चांद लग जाते है|
ऊटी में घूमने लायक जगह कामराज सागर झील

यह खूबसूरत झील ऊटी के सबसे खूबसूरत पिकनिक स्पॉट में से एक है यह झील चारों तरफ से पहाड़ों से घिरी हुई है |
इसे पर्यटक मछली पकड़ने जैसा अन्य खेल भी यहां पर खेल सकते हैं इसके अलावा यहां पर ट्रैकिंग भी की जाती है |
यह झील ऊटी बस स्टॉप से मात्र 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बांध के किनारे स्थित है यहां पर वर्ष भर अच्छी खासी संख्या में पर्यटक आते हैं|
ऊटी की खूबसूरत जगह कोटागिरी हिल्स

यह स्थान खूबसूरत प्राकृतिक नजारों के लिए पर्यटकों के बीच में खासा लोकप्रिय है इस खेल से आप चारों तरफ चाय के खूबसूरत बागानों को देख सकते हैं इन खूबसूरत चाय के बागानों को देखने के लिए दूरदराज के क्षेत्रों से पर्यटक यहां पर आते हैं | कोतागिरी हिल मुख्य रूप से ऊटी से 28 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है|
यहां का नजारा काफी सुंदरता से भरा हुआ होता है और मन को सुकून देने वाला होता है इसके साथ साथ यहां पर हिल रिजॉर्ट भी हैं|
ऊटी का खूबसूरत कलहट्टी फॉल्स
ऊटी के मुख्य शहर से मात्र 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह जलप्रपात इतना खूबसूरत है कि इसको देखकर देखकर ही पर्यटक मंत्रमुग्ध हो जाते हैं इस कॉल की ऊंचाई लगभग 110 मीटर की है |
इतनी ऊंचाई से गिरने कारण इस झरने का जल ओस के रूप में परिवर्तित हो जाता है जिसे देखने पर अत्यंत सुंदर प्रतीत होता है यहां पर ऊटी घूमने आए सभी पर्यटक जरूर आते हैं |
इस खूबसूरत झरने के आसपास कई प्रकार के पर्वतीय पक्षी भी देखने को मिल जाते हैं
इसके साथ-साथ इस झरने पर आपको अनेक जीव जंतु भी देखने को मिलेंगे|
ऊटी का मौसम

ऊटी का मौसम काफी सुहावना होता है यहां का मौसम वर्ष बस पर्यटकों के लिए आदर्श होता है यहां पर भारत के अन्य क्षेत्रों की तुलना में सबसे कम मात्रा में गर्मी होती है |
मार्च से लेकर जून तक के महीने में यहां का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से अधिक नहीं होता है इसी वजह से यहां पर पर्यटक भारी संख्या में गर्मियों की छुट्टियों में भी आते हैं |
वर्षा ऋतु में यहां पर वर्षा काफी अधिक मात्रा में होती है जिसके कारण पर्यटकों की संख्या वर्षा ऋतु में ना के बराबर होती है परंतु सितंबर के बाद से फिर सर्दियों में भी यहां पर काफी अधिक संख्या में पर्यटक आते हैं|
ऊटी घूमने जाने का सबसे अच्छा समय
जैसा कि आपको इस पोस्ट में पहले से अवगत करा दिया गया है कि यहां का मौसम वर्ष भर पर पर्यटको के लिए आदर्श माहौल प्रस्तुत करता है |
आप यहां वर्ष भर में कभी भी समय ऊटी घूमने के लिए जा सकते हैं परंतु विशेष तौर पर वर्षा ऋतु में ऊटी जाना समझदारी भरा फैसला नहीं हो सकता
क्योंकि यहां पर वर्षा ऋतु में काफी भारी मात्रा में बारिश होती है जिसके कारण कब मात्रा में पर्यटक यहां आते हैं|
ऊटी घूमने जाने का सबसे अच्छा समय मार्च से लेकर जून तक और अक्टूबर से लेकर फरवरी तक माना जा सकता है|

ऊटी में होटल( hotels in ooty)
बेस्ट पिकनिक स्पॉट और पर्यटन केंद्र होने के कारण ऊटी में सामान्य होटल से लेकर हाई क्लास होटल्स भी उपलब्ध है इनका औसत किराया रुपए 1 हजार प्रतिदिन से लेकर रुपए 40 हजार प्रति दिन तक है|
ऊटी के प्रमुख होटलों में
प्रीति क्लासिक टावर,
माउंटेन मिस्ट होटल्स
शेरलॉक ऊटी होमस्टे
विलो हिल्स
लामंड हाउस होमस्टे
होटल सिल्वर ऑक
आदि प्रमुख है जहां पर संपूर्ण सुख सुविधाओं से सुसज्जित रूम और होटल्स उपलब्ध है|
ऊटी कैसे पहुचें ?
सड़क परिवहन
सड़क परिवहन से पहुंचने के लिए ऊटी कई राष्ट्रीय राजमार्ग उसे अच्छी तरह जुड़ा हुआ है तमिलनाडु राज्य परिवहन निगम की बसें यहां पर आपको बेंगलुरु चेन्नई मैसूर आदि शहरों से उठी पहुंचा सकती हैं इसके अलावा कुछ प्राइवेट लग्जरी बसें भी ऊटी पहुंचा देंगे|
हवाई यतायात
हवाई यातायात के द्वारा उठी पहुंचने के लिए यहां का निकटतम हवाई अड्डा कोयंबटूर है जो लगभग 20 से 87 किलोमीटर की दूरी पर है कोयंबटूर हवाई अड्डे से आपको कई प्रमुख शहरों से नियमित पुराने चलती हैं|
रेल परिवहन
रेल परिवहन के माध्यम से उल्टी आने के लिए यहां का निकटतम रेलवे स्टेशन मेट्टूपलायम है जो ऊटी से लगभग 42 किलोमीटर की दूरी पर है इस स्टेशन से चेन्नई कोयंबटूर मैसूर बेंगलुरु जैसे आसपास के शहरों से ट्रेनें जाती हैं|
इसके अलावा आप टॉय ट्रेन से नीलगिरी पर्वत के घने जंगलों अंधेरी सुरंगों से गुजरते हुए भी ऊटी पहुंच सकते हैं|
हमारे अन्य लेख
भारत के टॉप घूमने लायक हिल स्टेशन
नैनीताल में घूमने जाने लायक खूबसूरत जगहें
Leave a Reply