
जम्मू कश्मीर जिसका नाम सुनते ही मन में खूबसूरत पहाड़ियों, बर्फीली चोटियों, प्राकृतिक झीलें, खूबसूरत वाटरफॉल, शानदार रहन-सहन, पहाड़ों पर रहने वाले लोगों का जीवन आदि का ख्याल आ जाता है |

कश्मीर घूमने जाने वाले पर्यटकों का भी यही मानना है कि यह धरती का स्वर्ग है इसकी खूबसूरती हजारों ही नहीं लाखों पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करती है| जम्मू और कश्मीर भारत का केंद्र शासित प्रदेश है 2020 में ही जम्मू कश्मीर को लेह लद्दाख से अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है |
घूमने के लिए आज से यहां पर असीम संभावना है हिंदू धर्म में यहां पर बहुत बड़े तीर्थ स्थल हैं जिन्हें हम वैष्णो देवी माता मंदिर और अमरनाथ यात्रा के नाम से जानते हैं इसके साथ-साथ यहां पर खूबसूरत बागान, बर्फीली चोटियां,बर्फ में होने वाले मनोरंजन खेल, स्काईडाइविंग ,पैराग्लाइडिंग आदि चीजें होती हैं जो पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए पर्याप्त है|
तो आइए दोस्तों जानते हैं जम्मू कश्मीर के कुछ प्रमुख पर्यटन केंद्रों के बारे में जहां पर काफी अधिक संख्या में पर्यटक इन जगहों का दीदार करने पहुंचते हैं|
जम्मू कश्मीर में स्थित विश्व प्रसिद्ध अमरनाथ यात्रा(world famous amarnath yatra)

अमरनाथ यात्रा हिंदू धर्म की सबसे पवित्र यात्राओं में से एक है भगवान शिव को समर्पित यह यात्रा अत्यंत रोमांचक और भक्ति भाव से परिपूर्ण होती है यह यात्रा कई दुर्गम रास्तों से होते हुए भगवान शिव की गुफा अमरनाथ गुफा पर खत्म होती है |
अमरनाथ गुफा में भगवान शिव की बर्फ से बनी हुई 10 फुट चौड़ी ऊंची शिवलिंग विराजमान होती है जो समय के साथ बढ़ते और घटते रहती हैं यह हिंदू धर्म की आस्था का सबसे बड़ा केंद्र है यहां पर देश-विदेश से लाखों की संख्या में पर्यटक भगवान शिव के शिवलिंग रूप के दर्शन करने आते हैं|
यह वही स्थान है जहां पर भगवान शिव ने देवी पार्वती को जीवन का संपूर्ण रहस्य बताया था कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित यह गुफा भगवान शिव की पवित्र गुफा में से एक है|
भारत द्वारा निर्मित इस लिंग को स्वयंभू हिमांशी शिवलिंग भी कहा जाता है वर्ष में आषाढ़ पूर्णिमा को यह यात्रा प्रारंभ होती है और रक्षाबंधन तक चलती है|
भगवान शिव लिंग से कुछ फुट की दूरी पर गणेश पार्वती और पैरों की हिमखंड रूपी प्रतिमा विराजमान है|
जम्मू से अमरनाथ गुफा की दूरी
जम्मू और कश्मीर की राजधानी श्रीनगर से अमरनाथ गुफा की दूरी 68 किलोमीटर की है परंतु यह रास्ता अत्यंत दुर्गम है|
जम्मू कश्मीर में स्थित वैष्णो देवी की पवित्र गुफा(vaishno Devi cave)

कश्मीर में ही वैष्णो देवी की पवित्र गुफा विराजमान है यह गुफा देवी के शक्ति स्वरूपों में से एक वैष्णो देवी की गुफा है समुद्र तल से 5200 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह मंदिर कटरा में स्थित है |
इस पवित्र गुफा पर माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं जम्मू कश्मीर के पर्यटन का यह सबसे बड़ा केंद्र है वैष्णो देवी गुफा को गर्भ जून गुफा भी कहा जाता है रियासी जिला में स्थित यह गुफा भक्तों की आस्था की बहुत बड़ी केंद्र है |
यह गुफा जम्मू कश्मीर राज्य के कटरा जिले में 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है भारत में तिरुमला वेंकटेश्वर मंदिर के बाद यह मंदिर दूसरे स्थान पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला मंदिर है यहां पर माता के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहता है|
श्रीनगर से जम्मू कटरा वैष्णो देवी की दूरी
श्रीनगर से जम्मू कटरा वैष्णो देवी गुफा की दूरी 240 किलोमीटर की है|
कश्मीर में घूमने लायक खूबसूरत जगह पहलगाम (best visiting place in kashmir pahalgam)

कश्मीर के सबसे अच्छे पर्यटन केंद्र में से एक पहलगाम अपनी खूबसूरती के लिए सारी दुनिया में जाना जाता है इसके साथ-साथ यहां पर झील में रिवर राफ्टिंग खूबसूरत मैदानों पर गोल्फ आदि खेल खेले जाते हैं|
इसके साथ-साथ पहलगाम में आप खरीदारी का भी लुत्फ उठा सकते हैं पहाड़ों की खूबसूरत तलहटी में स्थित पहलगाम पर्यटकों को अपनी तरफ अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए आकर्षित करता है|
श्रीनगर से पहलगाम की दूरी
श्रीनगर से पहलगाम की निर्धारित दूरी लगभग 91 किलोमीटर की है|
जरूरी सूचना
दोस्तों अगर आप कहीं घूमने का मन बना रहे हैं और फ्लाइट टिकट और होटल बुकिंग को लेकर असमंजस की स्थिति में हैं तो हम आपको सलाह देते हैं कि आप हमारी वेबसाइट पर दिख रहे हैं travelpayout के विज्ञापन पर जाकर सभी बड़ी कंपनियों के ऑफर और डांस देख सकते हैं और आसानी से आप अपना फ्लाइट टिकट और होटल बुक कर सकते हैं। आप चाहे तो हमारी वेबसाइट के साइड में और सबसे नीचे दिखाई दे रहे travelpayout के विज्ञापन पर जाकर टिकट बुकिंग कर सकते हैं।
जम्मू कश्मीर में घूमने वाली खूबसूरत जगह सोनमर्ग ( best beautiful place in kashmir sonmarg )

कश्मीर के सभी शहरों में से प्रमुख सोनमर्ग शहर अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए विख्यात है समुद्र तल से 2790 फुट की ऊंचाई पर यह शहर श्रीनगर से 82 किलोमीटर दूर उत्तर पूर्व में स्थित है|
चारों ओर फैली हुई प्राकृतिक सुंदरता बर्फ से ढकी हुई चोटिया खूबसूरत बागान भारतीय पर्यटकों के साथ साथ विदेशी पर्यटकों को भी अपनी तरफ आकर्षित करते हैं|
श्रीनगर से सोनमर्ग की दूरी
कश्मीर की राजधानी श्रीनगर से सोनमर्ग की दूरी 82 किलोमीटर की है|
कश्मीर का पर्यटन केंद्र गुलमर्ग( gulmarg best destination place in kashmir )

समुद्र तल से 2690 मीटर की ऊंचाई पर स्थित गुलमर्ग भारत का स्वर्ग कहा जाता है |
प्राकृतिक वादियों से खूबसूरती को सवारता यह क्षेत्र पर्यटकों की खास पसंद है गुलमर्ग का प्राचीन नाम गौरी मार्ग हुआ करता था परंतु मुगल शासक ने इसका नाम बदलकर गुलमर्ग रख दिया |कश्मीर ही नहीं पूरे भारत के सबसे प्रमुख पर्यटन केंद्रों में इसका नाम लिया जाता है|
यात्रा एडवेंचर के शौकीन लोग भी यहां पर काफी अधिक संख्या में आते हैं भारत के बेस्ट हनीमून प्लेसिस में भी इसका नाम लिया जाता है हनीमून कपल्स के लिए एक आदर्श स्थान है |
इसके साथ-साथ कई भारतीय फिल्मों की शूटिंग भी इस स्थान पर की गई है दुनिया की सबसे ऊंची केबल कार भी गुलमर्ग में ही स्थित है यहां की खूबसूरत चोटियां सदाबहार वन बर्फीले क्षेत्र प्राकृतिक झीलें पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है|
श्रीनगर से गुलमर्ग की दूरी
श्रीनगर से गुलमर्ग की दूरी लगभग 52 किलोमीटर की है|
सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला लेख
पहाड़ों पर सुरक्षित ड्राइव कैसे करें
कोरोना काल में यात्रा करने सम्बन्धी जरुरी टिप्स
ऑनलाइन होटल्स रूम कैसे बुक करे ?
कश्मीर का प्रसिद्ध दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान ( dachigaam national park )
1750 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह उद्यान भारत का सबसे ऊंचा वन क्षेत्र है यह खूबसूरत वन क्षेत्र पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करता है यह उद्यान जम्मू और कश्मीर राज्य का सबसे बड़ा और सबसे खूबसूरत उद्यान है |
दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान जम्मू से मात्र 23 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यहां पर सामान्य जीव जंतुओं की प्रजातियों के साथ-साथ कुछ दुर्लभ प्रजातियां भी आपको देखने को मिल जाएंगे |
आपको जानकारी दे दें कि जब भी आप दोस्तों या परिवार के साथ कश्मीर की यात्रा पर जाए तो एक बार दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान जरूर जाए यह यह शानदार पर्यटन स्थल कश्मीर में प्रसिद्ध है|
श्रीनगर से दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान की दूरी
जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर से दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान की दूरी 23 किलोमीटर की है|
कश्मीर में देखने लायक जगह पुलवामा ( pulwama best visiting place in kashmir )

श्रीनगर जिले का एक छोटा सा शहर पुलवामा अपनी खूबसूरती के लिए पर्यटकओं के बीच जाना पहचाना जाता है समुद्र तल से 1650 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह शहर जम्मू से 42 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है |
खूबसूरत सेब के बागान और प्राकृतिक झरना सुंदर वाटरफॉल की वजह से यह पर्यटकों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र है|
श्रीनगर से पुलवामा की दूरी
श्रीनगर से पुलवामा की दूरी 33 किलोमीटर की है|
कश्मीर में घूमने लायक प्रसिद्ध जगह पटनीटॉप( famaus place in kashmir patnitop)

शानदार प्राकृतिक नजारों के लिए मशहूर पटनीटॉप हनीमून कपल्स के लिए आदर्श स्थान हैं इसके अलावा यहां पर एडवेंचर ट्रैकिंग स्कीइंग आदि भी किया जाता है |
हिमालय की बर्फ से चोट ढकी चोटियों के लिए मशहूर पटनीटॉप कश्मीर के प्रमुख पर्यटन केंद्रों में से एक है इसके अलावा यहां से 16 किलोमीटर की दूरी पर पैराग्लाइडिंग आदि भी कराई जाती है |
यहां पर प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं क्षेत्र के आसपास कुछ बेहद प्राचीन मंदिर भी स्थित है जहां पर दर्शक घूमने के लिए जाते हैं|
श्रीनगर से पटनीटॉप की दूरी
जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर से पटनीटॉप की दूरी 194 किलोमीटर की है|
कश्मीर का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बालटाल घाटी( famaus in kashmir baltal ghati)

सोनभद्र से केवल 14 किलोमीटर की दूरी और समुद्र तल से 2750 मीटर ऊंचाई पर स्थित यह घाटी कश्मीर की सबसे खूबसूरत घाटियों में से एक है |
यहां पर चारों तरफ बर्फ से ढकी हुई चोटिया एक लुभावना दृश्य प्रस्तुत करती हैं|
बालटाल घाटी में ट्रैकिंग के लिए एक शानदार परिदृश्य प्रस्तुत होता है यह ट्रैकिंग करने वालों के लिए स्वर्ग के समान है इसके साथ-साथ अमरनाथ यात्रा प्रारंभ करने के लिए बालटाल घाटी से ही एक शिविर का आयोजन किया जाता है |
दोस्तों अगर आप बर्फ से ढकी हुई चोटियों को देखना चाहते हैं तो बालटाल घाटी आपके लिए एक आदर्श स्थान हो सकता है|
श्रीनगर से बालटाल घाटी की दूरी
श्रीनगर से बालटाल घाटी की दूरी मात्र 27 किलोमीटर की है|
हमारे अन्य लेख पढ़े
भारत में घूमने लायक टॉप हिल स्टेशन
कश्मीर का खूबसूरत पर्यटन स्थल श्रीनगर( shri nagar the beautiful place in kashmir )

झेलम नदी के खूबसूरत तट के किनारे बसा श्रीनगर जम्मू और कश्मीर की राजधानी होने के साथ-साथ एक बेहद शानदार पर्वतीय इलाका है |
श्रीनगर अपने प्राकृतिक दृश्य के साथ-साथ खरीदारी के लिए भी पर्यटकों के बीच में खासा लोकप्रिय है श्रीनगर में ही डल झील है जो विश्व प्रसिद्ध है |
डल झील में होने वाली हाउस बोट पूरी दुनिया में प्रचलित है जम्मू कश्मीर में घूमने आए पर्यटक भी अपनी यात्रा यहीं से प्रारंभ करते हैं |
यहां की खूबसूरत पहाड़ियां और हाउसबोट पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं हाउसबोट के माध्यम से आप डल झील पर एक किनारे से दूसरे किनारे तक तक की रोमांचक यात्रा का लुत्फ उठा सकते हैं श्रीनगर को धरती का स्वर्ग भी कहा जाता है|

कश्मीर कैसे पहुंचे?( how to reach kashmir ?)
सड़क परिवहन के द्वारा कश्मीर कैसे पहुंचे?( how to reach kashmir road )

दोस्तों अगर आप सड़क परिवहन के माध्यम से कश्मीर पहुंचना चाहते हैं तो यह श्रीनगर से सड़क माध्यम के द्वारा अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है नेशनल हाईवे 1a के द्वारा आप यहां आसानी से पहुंच सकते हैं इसके अलावा दिल्ली मुंबई गोवा जम्मू आदि जगहों से भी आप कश्मीर आसानी से आ सकते हैं इसके साथ-साथ प्राइवेट परिवहन निगम की लग्जरी बसें भी कश्मीर के लिए नियमित तौर पर प्रमुख शहरों से चलाई जाती हैं
हवाई मार्ग द्वारा कश्मीर कैसे पहुंचे?(how to reach Kashmir by air plane )
हवाई मार्ग से कश्मीर पहुंचने के लिए यहां का निकटतम हवाई अड्डा श्रीनगर है जो कश्मीर से 17 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है हवाई अड्डे के बाहर से आपको बस टैक्सी नियमित तौर पर कश्मीर पहुंचा देंगे
ट्रेन परिवहन द्वारा कश्मीर कैसे पहुंचे?( how to reach kashmir by train?)
प्रेम परिवहन के माध्यम से कश्मीर पहुंचने के लिए यहां का निकटतम हवाई रेलवे स्टेशन जम्मू तवी रेलवे स्टेशन है जम्मू तवी रेलवे स्टेशन पर सभी प्रमुख शहरों से ट्रेनें आती हैं जम्मू तवी रेलवे स्टेशन के बाहर से आसानी से या प्राइवेट टैक्सी लेकर अपने पर्यटन स्थल तक पहुंच सकते हैं|
ये भी पढ़ें
Leave a Reply