
दार्जिलिंग में घूमने लायक खूबसूरत जगह(Best tourist places in Darjeeling)दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल का एक शहर होने के साथ-साथ यह एक विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है हिमालय की तलहटी में बसा हिल स्टेशन लाखों पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है|

समुद्र तल से 2590 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह खूबसूरत क्षेत्र अपनी खूबसूरती के लिए विख्यात है दार्जिलिंग केवल चाय के बागानों के लिए ही प्रचलित नहीं है यह अपनी सुंदरता और स्वच्छ वातावरण के लिए भी अति प्रसिद्ध है|
दार्जीलिंग विभिन्न बौद्ध मठों के साथ-साथ हिमालय की खूबसूरत वादियों से भरा पड़ा है तो आइए दोस्तों आपको बताते हैं दार्जिलिंग की कुछ प्रसिद्ध जगह जहां आपको घूमने जरूर जाना चाहिए::
दार्जिलिंग का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल टाइगर हिल
दार्जिलिंग से 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह हिल अपने सनसेट नजारों के लिए विश्व प्रसिद्ध है जहां पर पर्यटक आकर कंचनजंगा की खूबसूरत चोटियों को बेहद करीब से देखकर मंत्रमुग्ध हो जाते हैं|
टाइगर हिल की सबसे खास बात यह है कि यहां पर आकर आप बर्फ से ढकी हुई बेहद ही मनमोहक चोटिया और सूरज के निकलने की खूबसूरत अंदाज को देख सकते हैं |
इसके साथ-साथ यहां का दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन में से एक है इसे यूनेस्को ने वर्ल्ड हेरिटेज की सूची में शामिल किया है|
दार्जिलिंग का विश्व प्रसिद्ध रोपवे
दार्जिलिंग की खूबसूरत चोटियों, पहाड़ियों, बेहद शांत वातावरण और मन को छूने वाले यहां के चाय के बागान आदि चीजों को देखने के लिए रोपवे एक सबसे अच्छा साधन हो सकता है|
दोस्तों जब भी आप दार्जिलिंग घूमने जाए तो एक बार रोपवे की सवारी का आनंद जरूर उठाएं इसके माध्यम से आप दार्जिलिंग की खूबसूरत चोटियों और इसकी हरी भरी पहाड़ियों को आप ऊंचाई से और अधिक सुगमता से देख सकते हैं
दार्जिलिंग में देखने लायक जगह नाइटेंगल पार्क

यह खूबसूरत पार्क दार्जिलिंग के सबसे अच्छे पर्यटन केंद्रों में से एक है ऐसा माना जाता है कि अंग्रेज शासक ने इस खूबसूरत पार्क को अपने आंगन के रूप में प्रयोग किया था|
बाद में भारत सरकार ने इसे सार्वजनिक पार्क के रूप में खोल दिया यहां पर काफी संख्या में पर्यटक आकर कंचनजंगा की खूबसूरत चोटियों को करीब से देखते हैं|
दार्जिलिंग का प्रमुख पर्यटन सिंगालीला राष्ट्रीय उद्यान
दार्जिलिंग के प्रमुख पर्यटन केंद्र में सिंगालीलाराष्ट्रीय उद्यान अत्यंत प्रचलित है हिमालय की खूबसूरत तलहटी में बसाया राष्ट्रीय उद्यान पाठकों को अपनी तरफ आकर्षित करता है |
इस उद्यान में आपको कई दुर्लभ प्रजातियां देखने को मिल जाएंगे यहां पर काफी अधिक संख्या में पर्यटक इस राष्ट्रीय उद्यान में घूमने के लिए आते हैं|
दार्जिलिंग की प्रसिद्ध जगह रॉक गार्डन

दार्जिलिंग शहर से 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह गार्डन पर्यटकों के लिए बेस्ट पिकनिक स्पॉट के रूप में प्रचलित हो रहा है यहां का प्राकृतिक वातावरण और चारों तरफ पहाड़ों से गिरी हुई जगह को देखकर यहां पर्यटक मंत्रमुग्ध हो जाते हैं |
प्राकृतिक रूप से चारों तरफ से घिरा होने के कारण से बारबोते गार्डन भी कहा जाता है यह स्थान अत्यंत सुंदर और शांत वातावरण के लिए पर्यटक को की पहली पसंद बनता जा रहा है|
इस खूबसूरत गार्डन में पर्यटकों को देखने के लिए रंग-बिरंगे फूल और प्राकृतिक परिवेश मिल जाते हैं
दार्जिलिंग का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बतासिया लूप

बतासिया लूप दार्जिलिंग का एक बेहद ही खूबसूरत ट्रेन मार्ग है लगभग 6 किलोमीटर लंबे इस रेलमार्ग में आप आपको दोनों तरफ प्रकृति का खूबसूरत नजारा देखने को मिलेगा |
दोनों तरफ से पहाड़ियां खूबसूरत फूल झरने आदि देख सकते हैं इस रेल मार्ग का निर्माण करने का मुख्य उद्देश्य दार्जिलिंग के क्षेत्र को नेविगेशन करने से है इस ट्रेन मार्ग में आपको कंचनजंगा की विशाल चोटियों को भी देखने का अवसर प्राप्त हो जाएगा |
दार्जिलिंग का विश्व प्रसिद्ध हिमालय पर्वतारोहण संस्थान

इस संस्थान की स्थापना सन 1954 ईस्वी में की गई है जिसका मुख्य उद्देश्य पर्वतारोहण के लिए लोगों को की रूचि बढ़ाना था परंतु वर्तमान में देखते-देखते यह विश्व के सबसे अच्छे पर्वतारोहण संस्थान के रूप में जाना जाने लगा देश-विदेश से पर्वतारोही यहां पर प्रशिक्षण लेने के लिए आते हैं|
दार्जिलिंग में घूमने लायक जगह पद्मजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क

यह जूलॉजिकल पार्क दार्जिलिंग के सबसे खूबसूरत पार्क में से एक है और वैसे भी माना जाता है कि वन्यजीवों के लिए दार्जिलिंग स्वर्ग के समान है यहां पर पशु पंछी अपने प्राकृतिक परिवेश में स्वच्छंद रूप से रहते हैं |
जूलॉजिकल पार्क में काले हिरण,भालू,भौकने वाले हिरण,लाल मोका,हिमालयन भेड़िया,तेंदुआ पहाड़ों पर निवास करने वाले विभिन्न प्रकार के पक्षी आदि अनेक जीव जंतु यहां पर हैं | पद्मजा नायडू पार्क पर्यावरण प्रेमियों के लिए प्रमुख रूप से आकर्षण का केंद्र है|
दार्जिलिंग घूमने कब जाए?
दार्जिलिंग चारों तरफ से बर्फीली चोटियों और पहाड़ों से घिरा हुआ एक खूबसूरत क्षेत्र है यहां घूमने जाने का सबसे अच्छा समय फरवरी से जून तक का माना जाता है क्योंकि पूरे भारत में जब यहां गर्मी पड़ती है तो यहां का तापमान 8 डिग्री से लेकर 20 डिग्री के बीच में होता है |
इस दौरान यहां पर काफी अधिक संख्या में पर्यटक आते हैं वर्षा ऋतु में यहां आना अधिक सुगम नहीं होता है क्योंकि यहां पर भारी वर्षा होती है जिसकी वजह से भूस्खलन आदि घटनाएं होती है |
दार्जिलिंग में भारी बर्फबारी भी होती है बर्फ़बारी के शौकीन लोग विशेषकर हनीमून कपल यहां नवंबर से जनवरी के बीच में बर्फबारी का आनंद लेने के लिए आते हैं पूरे वर्ष में दार्जिलिंग घूमने की समय की बात की जाए तो सबसे अच्छा समय फरवरी से जून तक का माना जाता है|
दार्जिलिंग के होटल
अगर आप यात्रा के दौरान दार्जिलिंग में होटल में रुकना चाहते हैं तो आपको जानकारी दे देंगे यहां पर लो बजट से लेकर लग्जरी होटल भी उपलब्ध है आप अपनी सुविधानुसार होटल्स को बुक कर सकते हैं
दार्जिलिंग कैसे पहुंचे??

सड़क परिवहन से दार्जिलिंग कैसे पहुंचे?
दोस्तों सड़क परिवहन से दार्जिलिंग पहुंचना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको सिलीगुड़ी पहुंचना पड़ेगा | सिलीगुड़ी बस अड्डे से आपको दार्जिलिंग के लिए लोकल बसे, सीट शेयरिंग गाड़ियां मिल जाएंगी जो आपको तीन से 5 घंटे के बीच में दार्जिलिंग आसानी से पहुंचा देंगे|
वायुयान से दार्जिलिंग कैसे पहुंचे?
वायुयान से दार्जिलिंग पहुंचने के लिए यहां का निकटतम हवाई अड्डा बागडोगरा हवाई अड्डा है जो दार्जिलिंग से लगभग 90 किलोमीटर की दूरी पर है हवाई अड्डे के बाहर से आपको नियमित टैक्सी और बस से दार्जिलिंग के लिए मिल जाएंगी|
रेल परिवहन से दार्जिलिंग कैसे पहुंचे??
दोस्तों अगर आप दार्जिलिंग जाना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे सुगम यातायात के साधन रेल परिवहन होगा क्योंकि यहां का निकटतम रेलवे स्टेशन न्यू जलपाईगुड़ी है जो दार्जिलिंग से लगभग 90 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यहां पर देश के लगभग हर कोने से ट्रेनें आती हैं
हमारे अन्य लेख
लेह लद्दाख की खूबसूरत घूमने लायक जगहें
जम्मू कश्मीर में घूमने लायक जगहें
दोस्तों दार्जिलिंग भारत के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन में से एक माना जाता है | आपको एक बार दार्जिलिंग जरूर घूमने जाना चाहिए आपको हमारा ये लेख कैसा लगा हमे अपनी राय जरूर दे. धन्यवाद
Leave a Reply