पासपोर्ट क्या होता है? पासपोर्ट के बारे पूरी जानकारी

पासपोर्ट क्या होता है?पासपोर्ट के विषय में विस्तृत जानकारी

पासपोर्ट बनवाने के लिए वेबसाइट

www.passportindia.gov.in

पर क्लिक करें

पासपोर्ट वह दस्तावेज होता है जिसके माध्यम से आप देश के बाहर अपनी पहचान साबित करते हैं राष्ट्रीय सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा पासपोर्ट जारी किया जाता है दोस्तों जब भी हम अपने देश से बाहर यात्रा करने या नौकरी करने या शिक्षा आदि के कार्यों से जाते हैं तो हमें वीजा की आवश्यकता होती है|

पासपोर्ट इमेज

वीजा मिलने के बाद हमें पासपोर्ट की आवश्यकता होती है जिससे हम उस देश में अपनी नागरिकता या राष्ट्रीयता साबित कर सकें पासपोर्ट को ठीक हम उसी प्रकार मान सकते हैं जैसे कि अपने देश में “आधार कार्ड” को | आधार कार्ड के माध्यम से ही हम अपनी पहचान साबित कर पाते हैं ठीक उसी तरह विदेश में जाने पर भी हमें अपनी पहचान साबित करने के लिए पासपोर्ट की आवश्यकता होती है|

इस आर्टिकल के माध्यम से हम पासपोर्ट बनाने से लेकर पासपोर्ट संबंधित सारी जानकारियां देने की कोशिश करेंगे तो चलिए शुरू करते हैं

पासपोर्ट क्या है?(what is passport?) 

पासपोर्ट विदेश मंत्रालय के द्वारा जारी किया गया वह दस्तावेज है दो एक स्थान से दूसरे स्थान पर यात्रा करने के लिए जारी किया जाता है पासपोर्ट बुकलेट फॉर्म होता है जो 36 या 60 पेज का होता है पासपोर्ट का प्रयोग आयु के प्रमाण के रूप में अपनी पहचान के रूप में पता के रूप में किया जा सकता है |

जब हम दूसरे देश की यात्रा करते हैं तो हमारे लिए यह पासपोर्ट अपनी प्रामाणिकता साबित करने का एकमात्र साधन होता है| विदेश मंत्रालय के द्वारा सभी तथ्यों को अच्छी तरह जांच लेने के बाद ही पासपोर्ट जारी किया जाता है विदेश यात्रा के समय वीजा के साथ-साथ हमें पासपोर्ट की भी आवश्यकता होती है|

पासपोर्ट बनवाने के लिए कहां अप्लाई करें?

पहले के समय में पासपोर्ट बनवाने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ती थी परंतु समय में परिवर्तन के साथ यहां पर अब आप पासपोर्ट बनवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई भी कर सकते हैं ऑनलाइन अप्लाई करने से पूर्व आपको अपने सारे डाक्यूमेंट्स को भली प्रकार जांच लेना चाहिए मामूली से भी त्रुटि होने पर आपका पासपोर्ट का एप्लीकेशन कैंसिल किया जा सकता है वर्तमान में पासपोर्ट बनवाने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया ही सबसे सुविधाजनक मानी गई है|

पासपोर्ट बनवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

पहले पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया में आपको फॉर्म लेकर उसे भरने के बाद पासपोर्ट कार्यालय में जाकर लंबी लाइनों के बीच में जमा करना पढ़ना पड़ता था परंतु इस समय पासपोर्ट बनवाने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया भी चालू हो गई है अगर आपको कंप्यूटर की जानकारी है तो आप आसानी से पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं तो आइए जानते हैं कि पासपोर्ट के लिए अप्लाई कैसे करें?

पासपोर्ट के बारे जानकारी  की इमेज

1 ) पासपोर्ट के आवेदन के लिए खाता खोलें

पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन करने के लिए आप पासपोर्ट की वेबसाइट www.passportindia.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करें रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपने मेल बॉक्स में जाकर मेल को वेरीफाई करें के बाद नेक्स्ट क्लिक करें

2)पासपोर्ट बनवाने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म में जरूरी डिटेल भरे|

रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आप अपने एप्लीकेशन फॉर्म में सारी जरूरी डिटेल्स सावधानीपूर्वक भरे

एप्लीकेशन फॉर्म में नाम के अन्य विकल्प भी हैं इस बात का विशेष ध्यान दें कि अपना ओरिजिनल नाम ही डालें

इसके बाद अपने जरूरी कागजात वोटर आईडी कार्ड आधार कार्ड पैन कार्ड आदि की डिटेल सावधानीपूर्वक भरें|

इसके बाद आपको एक non-ecr कैटिगरी का ऑप्शन दिखेगा इस ऑप्शन में आप किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से हाई स्कूल पास की डिग्री का प्रतिलिपि ऐड करें|

इसके बाद अपनी कैटेगरी का चयन करें|

3 पासपोर्ट के लिए आवेदन फॉर्म में फैमिली की डिटेल भरें|

पासपोर्ट बनाते समय एप्लीकेशन फॉर्म में आपसे आपके माता-पिता और अभिभावक का नाम पूछा जाएगा उसको आप फिल करें|

4)पासपोर्ट बनवाने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म में मौजूदा या स्थाई पता भरें

अपने अब एप्लीकेशन फॉर्म में अगला ऑप्शन आपकी स्थाई पते का होता है कभी-कभी आपसे पुराना पता का भी पूछताछ हो सकती है आप इसमें स्थाई पता भरें जिससे कि पुलिस वेरिफिकेशन में सुविधा हो सके

इसके अलावा विद्यार्थी या हॉस्टल में रहने वाले लोगों के लिए पासपोर्ट बनवाते समय पति की पुष्टि के लिए बोनाफाइड प्रमाण पत्र लगाना पड़ेगा इसके साथ-साथ अपने घर का स्थाई पता भी इंक्लूड करना पड़ेगा|

जानकारी इमेज पासपोर्ट

5 )पासपोर्ट बनवाने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म में तत्कालीन नंबर इमरजेंसी नंबर ऐड करें

पासपोर्ट बनवाते समय एप्लीकेशन फॉर्म में आप अपना कांटेक्ट नंबर दर्ज करें इसके साथ-साथ एक आपको इमरजेंसी नंबर भी ऐड करना चाहिए जिसमें रिश्तेदारों या माता-पिता का नंबर भी शामिल होता है|

6) पासपोर्ट के एप्लीकेशन फॉर्म में अन्य विवरण भी दर्ज करें

एप्लीकेशन फॉर्म के अन्य विवरण में आपका आपराधिक रिकॉर्ड भी पूछा जाता है कोई अपराधिक रिकॉर्ड ना होने पर नो ऑप्शन सेलेक्ट करें और पेमेंट गेटवे पर जाए|

7 )नजदीकी पासपोर्ट सेवा केंद्र सेलेक्ट करें

एप्लीकेशन फॉर्म में नजदीकी पासपोर्ट सेवा केंद्र सेलेक्ट करें और पासपोर्ट मिलने के लिए पहले से अप्वॉइंट की गई तिथि सेलेक्ट करें|

8) एप्लीकेशन फॉर्म भर जाने के बाद प्रीव्यू ऑप्शन पर अपना फॉर्म प्रिव्यू करें

अगर आपने अपना एप्लीकेशन फॉर्म पूरी तरह भर लिया है तो एक बार फिर भी बटन पर जाकर क्लिक करें इससे आप अपनी सारी डिटेल्स को दोबारा देख सकते हैं सारी एप्लीकेशन फॉर सही होने पर ही ओके क्लिक करें|

पासपोर्ट बनाने की अगली प्रक्रिया

 पुलिस वेरिफिकेशन

एप्लीकेशन फॉर्म भर लेने के बाद पुलिस वेरिफिकेशन के लिए अपने घर पर प्रतीक्षा करें आपके दिए गए स्थाई पते पर पुलिस अधिकारी संपर्क कर सकता है और आपके व्यवहार की जांच करने के लिए 2 लोगों से संपर्क और कर सकता है|

पासपोर्ट बनवाने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है

दोस्तों अगर आप पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं तो हम आपको जानकारी दे दे कि आपको पासपोर्ट बनवाने के लिए निम्न डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती है

  • वोटर आईडी कार्ड
  • आधार कार्ड
  • नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो
  • पते का प्रमाण पत्र
  • पानी या बिजली का बिल
  • जन्मतिथि का प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • माता पिता के पासपोर्ट की फोटोकॉपी यदि उपलब्ध हो तो
  • 10वीं या 12वीं की मार्कशीट

ईसीएनआर या नॉन ईसीआर पासपोर्ट में अंतर

ईसीएनआर का पूरा नाम इमीग्रेशन चेक नोट रिक्वायर्ड है जिन लोगों ने पासपोर्ट फॉर्म भरते समय अपनी 10वीं या 12वीं की मार्कशीट की डिटेल फील की होती है या वह लोग जो कम से कम 3 वर्षों से बाहर रह रहे हो उन्हें नॉन ईसीआर पासपोर्ट प्रदान किया जाता है |

इसके लिए उन्हें ईसीएनआर के ऑफिस में वेरिफिकेशन के लिए नहीं जाना पड़ता जबकि ईसीएनआर पासपोर्ट उन लोगों को जारी किए जाते हैं जिन्होंने एप्लीकेशन फॉर्म के समय अपनी मार्कशीट का प्रमाण पत्र संलग्न नहीं किया उन्हें वेरिफिकेशन करने के लिए स्थानीय पासपोर्ट ऑफिस में जाकर वेरिफिकेशन करवाना पड़ता है|

नॉन ईसीआर केटेगरी में कौन से लोग आते हैं?

  • सभी सरकारी कर्मचारी और उनके परिवार
  • सभी मेट्रिक पास या उससे ऊपर शैक्षणिक योग्यता वाले व्यक्ति
  • कभी राजनयिक और व्यवसायिक अधिकारी
  • सभी आयकर दाता और उनके परिवार के सदस्य
  • वह व्यक्ति जो 3 सालों से अधिक विदेश में रह रहे हैं उनके बच्चे और पत्नी सहित
  • सभी राजपत्रित डिप्लोमा कोर्सेज वह पॉलिटेक्निक संस्था वाले व्यक्ति जो कम से कम 3 साल का डिप्लोमा लिया हो|

पासपोर्ट बनवाने में फीस कितनी लगती है?

पासपोर्ट बनवाने में फीस पासपोर्ट के प्रकार पर निर्भर करती है पासपोर्ट 36 में से 60 पेज के बनाए जाते हैं|

और इसमें विभिन्न प्रकार के शुल्क पासपोर्ट के प्रकार पर जुड़ जाती हैं|

  • 36 पेज का नया पासपोर्ट या पुनः पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन शुल्क 15 सो रुपए और तत्कालीन शुल्क ₹2000 लगता है
  • पासपोर्ट की वैधता 10 वर्ष
  • 60 पेज वाला 60 पेज वाला नया पासपोर्ट या पुणे पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन शुल्क ₹2000 और तत्कालीन शुल्क ₹2000 लगता है|
  • पासपोर्ट की वैधता 10 वर्ष
  • 36 पेज वाला पासपोर्ट जिसमें 18 वर्ष से कम उम्र का पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन शुल्क ₹1000 और तत्कालीन शुल्क ₹2000 लगता है|
  •  पासपोर्ट क्षतिग्रस्त हो जाने या खो जाने की स्थिति पर पुराने पासबुक को रिन्यूअल कराने के लिए आवेदन शुल्क ₹3000 और तत्कालीन शुल्क ₹2000 लगता है|

तो दोस्तों यह रहे पासपोर्ट के विषय में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां उम्मीद है आपको हमारा यह लेख पसंद हो आएगा अपनी राय हमें अवश्य दें !

              धन्यवाद

हमारे अन्य लेख

कोरोना के समय यात्रा करते समय सम्बन्धी सावधानियां

यात्रा पर जाने से पहले तैयारी कैसे करें

हेल्थ पासपोर्ट के बारे में जानकारी

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*