मसूरी की संपूर्ण यात्रा जानकारी और उसके पर्यटन केंद्र
मसूरी उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से मात्र 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है मसूरी को क्वीन ऑफ हिल्स भी कहा जाता है इसे भारत का सबसे रोमांटिक हनीमून प्लेस भी माना जाता है मसूरी समुद्र तल से 7000 फीट ऊंचा होने पर होने के कारण यह पर्यटकों के लिए विशेष पसंदीदा जगह के रूप में विख्यात है
मसूरी की बर्फ से ढकी हुई ऊंची ऊंची चोटिया चारों तरफ प्राकृतिक हरियाली भरे माहौल के कारण यह हनीमून कपल के लिए भी एक पसंदीदा प्लेस है प्राचीन समय में ब्रिटिश लोगों के लिए यह बेस्ट वीकेंड प्लेस था और वर्तमान में भी यहां पर आपको ब्रिटिश वास्तुकला के कई नमूने देखने को मिल जाएंगे मसूरी को प्रसिद्ध धार्मिक यात्रा यमुनोत्री और गंगोत्री का प्रारंभिक केंद्र माना जाता है
दोस्तों अगर आप मसूरी घूमना चाहते हैं तो हमारा यह लेख आपको मसूरी के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करेगा तो आइए जानते हैं मसूरी के कुछ प्रमुख पर्यटन केंद्रों के बारे में
मसूरी का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल लाल टिब्बा
मसूरी की सबसे ठंडी जगह में से एक और मसूरी से 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित लाल टिब्बा एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है लाल टिब्बा पर आकर पर्यटक यहां के प्राकृतिक परिवेश को देखकर आश्चर्यचकित हो जाते हैं लाल टिब्बा का अर्थ होता है” लाल पत्थर”|
यह मसूरी की सबसे ऊंची जगह पर से एक है समुद्र तल से 7168 फीट की ऊंचाई पर होने के कारण यह स्थान बेहद ठंडा रहता है यहां पर बारिश भी काफी अधिक मात्रा में होती है इसके बावजूद यह मसूरी के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है लंढोर की प्राकृतिक परिस्थितियां पर्यटन केंद्र हनीमून प्रेमियों के लिए भी स्वर्ग के समान है|
मसूरी से लाल टिब्बा की दूरी
6 किलोमीटर
लाल टिब्बा घूमने जाने से पहले की टिप्स
जब भी आप लाल टिब्बा घूमने के लिए जाएं तो पहले से ऊनी कपड़े ले ले यहां पर सर्दी ज्यादा पड़ती है जिसकी वजह से आपको पहले से तैयारी करके वहां जाना चाहिए|
लाल टिब्बा में बारिश भी बार-बार होती है जिसकी वजह से एक छाता ले जाने की सलाह दी जाती है
लाल टिब्बा की यात्रा के दौरान यहां पर कोई कमर्शियल होटल उपलब्ध नहीं है इसलिए वहां जाने से पहले अपनी स्वयं व्यवस्था कर ले|
मसूरी का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल केम्प्टी फॉल्स
केंपटी फॉल समुद्र तल से लगभग 45 फीट की ऊंचाई पर स्थित है यह झरना 40 फीट की ऊंचाई से गिरता है इस झरने के आसपास के मनोरम दृश्य पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं यह झरना मसूरी ही नहीं उत्तराखंड की सबसे सुंदर झरनों में से एक माना जाता है|
इस झरने के आसपास के मनोरम दृश्य बेहद ही खूबसूरत परिदृश्य प्रस्तुत करते हैं देहरादून मसूरी की मुख्य सड़क पर स्थित झरना शाम की चाय की चुस्कियां के साथ देखने में अत्यंत भव्य दिखता है झरने के तल पर स्थित सुंदर तालाब यहां तैराकी करने वालों के लिए एक बेहद ही खास स्थान है यहां पूरे वर्ष भर भीड़ रहती है केंपटी फॉल मसूरी के बेस्ट पिकनिक स्पॉट में से एक माना जाता है|
मसूरी से केंपटी फॉल की दूरी
23 किलोमीटर
मसूरी का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल क्लाउड एंड मसूरी
क्लाउड एंड मसूरी एक बेहतरीन वाकिंग प्लेस है यहां से आपको मसूरी का अंतिम स्थान दिखता है यह स्थान चारों तरफ से वनों से घिरा हुआ है चारों तरफ की प्राकृतिक हरियाली यहां पर लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर लेती है यहां का वातावरण बेहद शांत होता है क्लाउड एंड मसूरी से आपको अलगर नदी घाटी का एक बहुत ही मनोरम दृश्य दिखाई देता है|
राजस्थान लाइब्रेरी से 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है|
मसूरी से क्लाउड एंड मसूरी रिसोर्ट की दूरी
15 किलोमीटर
मसूरी का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गन हिल पॉइंट
दोस्तों हम आपको बता दें कि गन हिल पॉइंट मसूरी के सबसे अच्छे और सबसे रोमांचक पर्यटन केंद्रों में से एक हैं| इस स्थान का नाम एक लुप्त ज्वालामुखी गन हिल के नाम पर रखा गया |
गन हिल मसूरी का दूसरा सबसे ऊंचा हिल स्टेशन है यहां की ऊंचाई से हिमालय की ऊंची ऊंची बर्फीली चोटियों को सूरज की रोशनी में अलग रंगों को में देखा जा सकता है यहां का परिदृश्य अत्यंत मनभावन होता है खूबसूरत स्थान की जितनी तारीफ की जाए कम है इसके आसपास का परिवेश भी बेहद ही रोमांचक होता है यहां से आप दूरबीन से हिमालय की ऊंची बर्फीली चोटियों को देख सकते हैं|
इसके साथ-साथ यहां के आसपास की छोटी-छोटी रोमांचक खेलों की दुकानें भी है जिससे पर्यटक अपनी यात्रा को और सुगम और आनंद आई बनाते हैं यहां आने के बाद पर्यटक सुकून और शांति का अनुभव करने लगते हैं|
इसके साथ-साथ गन हिल के आसपास आपको लजीज व्यंजनों की दुकानें मिल जाएंगे जहां आप यहां के लोकल व्यंजनों के साथ-साथ चाइनीस फूड के डिशेस का भी स्वाद ले सकते हैं|
मसूरी से गन हिल पॉइंट की दूरी
9 किलोमीटर
मसूरी में प्रसिद्ध ट्रैकिंग और पैराग्लाइडिंग
मसूरी में टेंडम पैराग्लाइडिंग की सुविधा उपलब्ध है दोस्तों अगर आप आसमान में उड़ने का शौक रखते हैं तो हां पैराग्लाइडिंग आपके लिए बेस्ट विकल्प हो सकता है इसके साथ-साथ यहां पर ट्रेकिंग के भी विश्व स्तरीय सुविधाएं हैं
पैराग्लाइडिंग कराने से पूर्व आपको यहां पर गाइड की पूरी बातों का ध्यान रखना पड़ता है यह एक बेहद ही रोमांचक अनुभव होता है यहां पैराग्लाइडिंग का आनंद लेने के लिए देश ही नहीं विदेशों से भी पर्यटक मसूरी की यात्रा करते हैं|
मसूरी का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल नाग टिब्बा ट्रेक
नाग टिब्बा ट्रेक नाक के आकार का एक विशाल पर्वत शीला है यह 10 हजार फुट की कठिन चढ़ाई के बाद नाग तिब्बा आप पहुंच सकते हैं ऊंचाई पर जाने के शौकीन लोगों के लिए यह स्वर्ग के समान है नाग तिब्बा श्रंखला की सबसे ऊंची चोटी है |
यहां पर आप देवदार के ऊंचे ऊंचे वृक्षों को देख सकते हैं यह स्थान ट्रेकिंग के लिए एक आदर्श स्थान है वह पर्यटक जो भीड़भाड़ से शांतिप्रिय होते हैं उनके लिए यह बेहद ही खास जगह होती है नाग टिब्बा ट्रेक की खास जगहों में केदारनाथ पीक ,गंगोत्री पिक, बंदर दीपक प्रसिद्ध है|
नाग टिब्बा ट्रेक पर जाने से पहले विशेष टिप्स
अपने साथ एक फर्स्ट ऐड बॉक्स जरूर ले ले जाएं
नाग तिब्बा ट्रैक पर जाने से पहले अपने साथ ट्रैकिंग शूज ले जाएं
अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं तो यहां पर कैमरे के साथ-साथ एक अतिरिक्त बैटरी ले जा क्योंकि यहां पर बिजली की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है|
मसूरी से नाग टिब्बा ट्रेक की दूरी
77 किलोमीटर
बेनोग वन्य जीव अभ्यारण मसूरी
दोस्तों अगर आप वन्यजीवों को बेहद करीब से देखना चाहते हैं और आप प्रकृति के बेहद करीब रहना चाहते हैं तो यह अभ्यारण आपके लिए बेहद मुफीद जगह है देवदार के ऊंचे ऊंचे वृक्षों के बीच में स्थिति अभ्यारण पर्यटक को के बीच खासा लोकप्रिय है|
इस अभ्यारण में आप हिमालयन भालू, हिरण,तेंदुआ, काला तेंदुआ, चीता, शेर, बर्फीली जगह पर रहने वाले जीवो, को भी देख सकते हैं|
मसूरी से बेनोग वन्य जीव अभ्यारण की दूरी
7 किलोमीटर
मसूरी का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कंपनी गार्डन
कंपनी गार्डन मसूरी में एक प्रसिद्ध गार्डन है इस गार्डन में आप रंग बिरंगे फूल एक कृत्रिम तालाब में होने वाले नौका विहार पर्यटकों को आनंदित कर देते हैं|
यहां पर टहलते लोगों को कैमरे के साथ अक्सर देख सकते हैं यहां का परिवेश अत्यंत शांत और खुशबूदार होता है इस स्थान पर नौका विहार के लिए काफी अधिक से अधिक संख्या में स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटक भी आते हैं|
मसूरी से कंपनी बाग की दूरी
5 किलोमीटर
मसूरी के प्रसिद्ध घूमने लायक जगह द मॉल
मसूरी में प्रसिद्ध घूमने लायक जगह में द माल एक अच्छा विकल्प हो सकता है यहां पर आप दुनिया के जाने माने उपन्यासकार श्री रस्किन बांड को दुनिया की बेहतरीन उपन्यासों को उनके हस्तांतरित किए हुए किताबों को खरीद सकते हैं इसके साथ-साथ यहां के आसपास का बाजार भी काफी प्रसिद्ध है|
मसूरी से दी माल रोड की दूरी
5 किलोमीटर
मसूरी का प्रसिद्ध लेक मिस्ट
लेक मिस्ट मसूरी के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है यहां का परिदृश्य बेहद ही शांत और लुभावना होता है अगर आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ मसूरी की यात्रा पर गए हैं तो यह शांत स्थान आप को अपनी तरफ आकर्षित कर देगा जब आप केंपटी फॉल्स की यात्रा पर जाएंगे उसी रास्ते पर लेक मिस्ट स्थित है|
मसूरी की सबसे शांत जगहों में से एक लेक मिस्ट प्रकृति की गोद में बसा हुआ एक सुंदर पर्यटन है|
यह प्राचीन झील पन्ना के नीले पानी को एकत्रित किए हुए हैं| इस झील में नौका विहार की सुविधा भी उपलब्ध है जो पर्यटकों को रोमांचकारी अनुभव प्रदान करती है|
मसूरी से लेक मिस्ट की दूरी
12 किलोमीटर
मसूरी के प्रसिद्ध बाजार
मसूरी प्राकृतिक हरियाली, बर्फीली चोटियों, रोपवे, वॉटर फॉल्स, आदि के साथ साथ यहां की खरीदारी के लिए भी प्रसिद्ध है|
मसूरी में आप उन्हीं कपड़ों के साथ-साथ अनेक कई प्रकार की वस्तुओं की भी खरीदारी कर सकते हैं यहां के प्रमुख बाजारों में माल रोड कैंब्रिज बुक डिपो ,कुलेरी बाजार, हिमालयन वेब्रिज, लंढोर बाजार ,सिस्टर्स मार्केट, है इन बाजारों से आप अपनी मनपसंद चीजें भी खरीद सकते हैं|
मसूरी में घूमने के लिए सबसे अच्छा मौसम कौन सा है?
दोस्तों अगर आप मसूरी घूमने जाना चाहते हैं तो यहां आने का सबसे अच्छा मौसम सितंबर से जून के मध्य का माना जाता है इस दौरान आप कभी भी यहां का खुशनुमा मौसम का आनंद लेने मसूरी आ सकते हैं गर्मियों में यहां पर मौसम बेहद सुहावना होता है और सर्दियों में यहां बर्फबारी होती है इस बर्फबारी का आनंद लेने के लिए देश-विदेश से पर्यटक यहां पर आते हैं हल्की वर्षा ऋतु में यहां आना सुरक्षित नहीं है क्योंकि यहां पर भारी वर्षा के कारण लैंडस्लाइड की घटनाएं होती हैं|
मसूरी का तापमान
मसूरी का तापमान यहां का प्राकृतिक परिवेश बेहद ही ठंडा और सुहावना होता है ग्रीष्म ऋतु में यहां का तापमान 25 डिग्री सेंटीग्रेड से ज्यादा नहीं होता जबकि शरद ऋतु में मसूरी का तापमान जीरो डिग्री तक चला जाता है जिसमें भारी कारण उठाने के लिए देश-विदेश से पर्यटक यहां पर खींचे चले आते हैं|
मसूरी क्यों फेमस है?
मसूर मसूरी की प्रसिद्धि के कई कारण है इन कारणों में प्रमुख रूप से मसूरी का गन हिल स्टेशन है यहां का रोपवे बेहद ही प्रसिद्ध है रोपवे की सवारी के माध्यम से आप यहां की विशाल हिमालय पर्वत श्रृंखलाओं के साथ-साथ यहां का हरा भरा परिवेश आसमान से देख सकते हैं |
इसके साथ-साथ यहां घूमने के लिए कई पार्क और वाटर फाल्स हैं इसके अलावा पर्यटकों के लिए यहां पर एडवेंचर स्पोर्ट्स भी मौजूद है इन एडवेंचर स्पोर्ट्स में रॉक क्लाइंबिंग, ट्रैकिंग पैराग्लाइडिंग ,स्काईडाइविंग ,आदि एडवेंचर स्पोर्ट्स यहां प्रसिद्ध है |
इसके साथ साथ रिवर राफ्टिंग के लिए भी मसूरी विख्यात है यहां अलकनंदा और धौलीगंगा नदियों के माध्यम से आप रिवर राफ्टिंग का भी आनंद उठा सकते हैं मसूरी के विश्व प्रसिद्ध कहीं नहीं हुआ क्या लाला बाजार भी पर्यटकों के लिए खासा रोमांचक अनुभव प्रस्तुत करते हैं|
मसूरी में स्थानीय व्यंजन
मसूरी एक विश्व प्रसिद्ध पर्यटन होने के साथ-साथ अपने लजीज व्यंजनों के लिए भी प्रसिद्ध है यहां पर आपको संपूर्ण भारत के प्रसिद्ध भजनों का अनुपम संग्रह मिल जाएगा इसके साथ-साथ तिब्बती व्यंजन, चाइनीस व्यंजन, मोरक्को, गोवा व्यंजन, भी उपलब्ध है |तिब्बती व्यंजनों को देखकर तो आपके मुंह में पानी आ जाएगा अब जब भी आए तो तिब्बती व्यंजनों का लुफ्त जरूर उठाएं|
मसूरी में बर्फबारी कब होती है?
दोस्तों अगर आप मसूरी जाकर बर्फबारी का आनंद लेना चाहते हैं तो यहां आने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से फरवरी के मध्य होता है अक्टूबर से यहां पर बर्फबारी प्रारंभ हो जाती है जबकि दिसंबर से जनवरी के बीच में यह सबसे ज्यादा मात्रा में होती है चारों तरफ की चोटियां बर्फ से ढक जाती हैं और इसमें एडवेंचर प्रारंभ हो जाते हैं|
मसूरी में होटल
दोस्तों अगर आपने मसूरी में घूमने का प्लान बना लिया है तो आप अपने परिवार अपने दोस्तों के साथ यहां पर अपनी सुविधा अनुसार होटल बुक कर सकते हैं आपको यहां पर लो बजट से लेकर हाई बजट तक के होटल उपलब्ध है हम आपको कुछ होटलों की जानकारी दे रहे हैं
- होटल सवेरा
- होटल ब्रॉडवे
- नटराज पैलेस मसूरी
- होटल कैसल व्यू
- क्लासिक फॉल रिजॉर्ट
- श्री बद्रीश रेजीडेंसी
- स्टार कलायर्स आई एन एन
- होटल रॉक स्टोन
- होटल डीप
होटल कृष्णा पैलेस दी मॉल
मसूरी कैसे पहुंचे?
हवाई जहाज द्वारा मसूरी कैसे पहुंचे?
मसूरी पहुंचने के लिए निकटतम हवाई अड्डा जौलीग्रांट हवाई अड्डा है जो यहां से 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है हवाई अड्डे के बाहर से आपको प्राइवेट कैब टैक्सी आसानी से मसूरी पहुंचा देती हैं|
ट्रेन के माध्यम से मसूरी कैसे पहुंचे?
दोस्तों अगर आप ट्रेन के माध्यम से मसूरी पहुंचना चाहते हैं तो यहां का निकटतम हवाई अड्डा रेलवे स्टेशन देहरादून रेलवे स्टेशन भारत के प्रमुख रेलवे स्टेशनों से अच्छी प्रकार से जुड़ा हुआ है देहरादून रेलवे स्टेशन से मसूरी की दूरी 58 किलोमीटर की है रेलवे स्टेशन के बाहर से आपको नियमित प्राइवेट कैब टैक्सी मसूरी के लिए मिल जाते हैं|
बस परिवहन के माध्यम से मसूरी कैसे पहुंचे?
बस के माध्यम से अगर आप मसूरी आना चाहते हैं तो यहां पर निकटतम देहरादून से आपको नियमित बस सेवाएं मसूरी के लिए मिल जाएंगे इसके साथ-साथ आसपास के पर्यटन स्थलों नैनीताल और दिल्ली से नियमित राज्य परिवहन की बसें मसूरी के लिए चलती हैं|
दोस्तों हमारा ये लेख आपको कैसा लगा अपनी राय हमे जरूर दे
धन्यवाद
हमारे अन्य लेख
मुन्नार केरल में घूमने लायक खूबसूरत जगहें
दार्जिलिंग में घूमने लायक जगहें