
जब भी हमारे सामने खूबसूरत वादियों बर्फीली चोटियों और बेहद ही खूबसूरत प्राकृतिक नजारों की बात होगी तो सबसे पहला नाम शिमला का ही आएगा| शिमला को उत्तर भारत का सबसे लोकप्रिय और खूबसूरत हिल स्टेशन माना जाता है|
यह हनीमून कपल्स और प्रेमी जोड़ों के लिए सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है यह हिमाचल प्रदेश की राजधानी भी है कालका से शिमला की टॉय ट्रेन वर्ल्ड फेमस ट्रेन है इसे दुनिया की सबसे अच्छी रेलवे लाइन भी माना जाता है|
शिमला में औपनिवेशिक वास्तुकला और खूबसूरत प्राकृतिक नजारों का अनूठा संगम है अपने मनोरम प्राकृतिक नजारों और ऐतिहासिक मंदिरों के लिए यह सबसे अच्छी जगहों में से एक है यहां का वातावरण ऐसा है कि एक बार आने के पश्चात पर्यटक यहां दोबारा जरूर आना चाहता है|
यहां की यात्रा बेहद यादगार यात्रा साबित हो सकती हैं शिमला में कुछ घूमने वाली प्रमुख जगहों के बारे में हम आपको विस्तार से जानकारी दे रहे हैं|
कालका शिमला टॉय ट्रेन

दोस्तों जब भी आप शिमला जाए तो कालका स्टेशन से चलने वाली ट्रेन जो शिमला तक जाती है उस में यात्रा करना ना भूले | शिमला रेलवे स्टेशन भारत का सबसे दुर्गम पहाड़ी रेलवे स्टेशन है | इसे विश्व धरोहर के रूप में यूनेस्को द्वारा शामिल किया गया है | इस रेल मार्ग का निर्माण ब्रिटिश शासन काल में हुआ था |
यह टॉय ट्रेन कालका से जो (हरियाणा का एक शहर) है, शिमला तक चलती है यह समरहिल सोलन जैसे कई पर्यटन स्थलों के साथ-साथ कई खूबसूरत जगहों से होकर गुजरती है|
अगर आप शिमला घूमने आ रहे हैं तो इस रेल मार्ग से ही शिमला पहुंचे यहां इस ट्रेन के माध्यम से आपको कई लुभावने दृश्यों के साथ अनेक प्रकार की सुरंगे और काफी ऊंचाई पर स्थित पुलों को देखकर अत्यंत रोमांच का अनुभव होगा|
सोलन (मशरूम सिटी) शिमला

सोलन में आपको कई प्रकार के खूबसूरत प्राकृतिक नजारे देखने को मिल जाएंगे इस जगह की सबसे खास बात यह है कि यहां पर पूरे वर्ष भर तापमान बहुत अच्छा रहता है |
यहां के प्राकृतिक नजारों को देखने के लिए पर्यटक दूरदराज के क्षेत्रों से आते हैं | सोलन टमाटर और मशरूम उत्पादन के लिए पूरे भारत में मशहूर है इसे( मशरूम सिटी) भी कहा जाता है |
खूबसूरत प्लेस मनाली

यह खूबसूरत स्थान समुद्र तल से 2050 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है यह भारत के सबसे प्रमुख हिल स्टेशनों में से एक माना जाता है |
प्राचीन समय में मनाली शिकारियों और चरवाहों का गढ़ हुआ करता था जो कांगड़ा घाटी से आकर यहां निवास करते थे मनाली हिंदू देवता मनु के निवास स्थान के रूप में भी प्रसिद्ध है यह एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है शिमला से लगभग 245 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है |
जरूरी सूचना
दोस्तों अगर आप कहीं घूमने का मन बना रहे हैं और फ्लाइट टिकट और होटल बुकिंग को लेकर असमंजस की स्थिति में हैं तो हम आपको सलाह देते हैं कि आप हमारी वेबसाइट पर दिख रहे हैं travelpayout के विज्ञापन पर जाकर सभी बड़ी कंपनियों के ऑफर और डांस देख सकते हैं और आसानी से आप अपना फ्लाइट टिकट और होटल बुक कर सकते हैं। आप चाहे तो हमारी वेबसाइट के साइड में और सबसे नीचे दिखाए जा रहे travelpayout के विज्ञापन पर जाकर टिकट बुकिंग कर सकते हैं।
कुल्लू शिमला की शान

यह प्रसिद्ध स्थल आमतौर पर कुल्लू मनाली के रूप में लोकप्रिय है परंतु कुल्लू एक अलग क्षेत्र और मनाली एक अलग क्षेत्र है लेकिन दोनों ही बेहद खूबसूरत प्राकृतिक नजारों से भरपूर स्थल है|
कुल्लू में मनोरम दृश्य और देवदार से ढकी पहाड़ियों के साथ-साथ एक बेहद ही खूबसूरत खुली घाटी है कुल्लू समुद्र तल से 1230 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है | कुल्लू आने वाले पर्यटक कुल्लू के साथ-साथ मनाली भी जरूर घूमने जाते हैं|
प्रकृति की गोद में बसाया खूबसूरत छोटा सा शहर अपने सुंदर नज़ारो से मंत्रमुग्ध कर देता है इसके अलावा कुल्लू में आप जगन्नाथ ही देवी और रघुनाथ मंदिर जैसे अत्यंत प्राचीन और महत्वपूर्ण मंदिरों के भी दर्शन कर सकते हैं |
वाइल्डफ्लावर हॉल

प्रकृति प्रेमियों के लिए बेहद खूबसूरत नजारे प्रस्तुत करने वाला यह हाल हिंदुस्तान तिब्बत रोड पर शिमला से केवल 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यह 2498 मीटर की ऊंचाई पर होने के कारण यहां ज्यादा मात्रा में बर्फबारी होती है|
यह स्थान फूल और खूबसूरत हरियाली से वर्ष भर सजा रहता है पर्यटकों को काफी आकर्षित करता है|
मशोबरा

मशोबरा प्रेमी जोड़ों और हनीमून प्रेमियों को काफी आकर्षित करता है यह क्षेत्र समुद्र तल से लगभग 7700 फीट की ऊंचाई पर स्थित है| मशोबरा की सबसे खास बात यह है कि यहां की खूबसूरत पहाड़ियां और बेहद ही भव्य तरीके से सजाया गए खूबसूरत पार्क, बागान
पत्थर को काटकर बनाए गए कुर्सियां, मैच इत्यादि पर्यटकों और हनीमून जोड़ों को आकर्षित करते हैं जब भी आप शिमला जाए तो एक बार मशोबरा जरूर जाए यह स्थान शिमला से 11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है|
गर्म झरना के लिए प्रसिद्ध तत्तापानी

तत्तापानी जोकि शिमला में गरम पानी के झरनों के लिए प्रसिद्ध है यह शिमला से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है | यहां की खास बात यह है कि यह झरनों के पानी में सल्फर की मात्रा बहुत ज्यादा होती है और यह स्थल मछली मारने और नहाने के लिए भी पाठकों को अपनी ओर आकर्षित करता है|
खूबसूरत बर्फीली जगह कुफरी

कुफरी जोकि स्नो खेल के दौरान होने वाले रोमांटिक अनुभव को कराने के लिए विख्यात है यहां पर हॉर्स राइडिंग, बंगी जंपिंग, रोप क्लाइंबिंग, आदि खेल हमेशा होते रहते हैं| यह स्थल शिमला से मात्र 22 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यहां पर वर्ष भर बर्फ की चादर बिजी रहती है |
ट्रेकिंग के लिए मशहूर नरकंडा

यह स्थान ट्रैकिंग और स्कीम के लिए पूरे भारत में प्रसिद्ध है नरकंडा शिमला से महज 65 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है नरकंडा की सबसे ऊंची चोटी खाटू पिक है जहां पर पर्यटक काफी अधिक संख्या में पहुंचते हैं समुद्र तल से इसकी ऊंचाई 9017 फीट की है ट्रैकिंग स्क्रीन के लिए यह एक आदर्श स्थान है यहां की चोटियों पर चढ़ने के पश्चात दूर-दूर तक पहाड़े घास के ढके हरे-भरे मैदान दिखाई देते हैं
खूबसूरत हिल स्टेशन चैल

शिमला के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक चायल वनस्पतियों और वन्यजीवों के लिए आदर्श स्थान हैं इस स्थान पर क्रिकेट का सबसे बड़ा और सबसे ऊंचाई पर स्थित स्टेडियम है|
इसके अलावा पोलो स्टेडियम भी स्थित है समुद्र तल से स्थान की ऊंचाई 2444 मीटर की है इसके अलावा यहां पर ट्रैकिंग भी पर्यटकों के लिए कराई जाती है यहां गुरुद्वारा महाराजा महल भी देखने लायक जगह हैं शिमला आने वाले पर्यटकों को यह जगह काफी अधिक लुभाती है|
धर्मशाला

दलाई लामा का निवास स्थान होने के साथ-साथ या अध्यात्म से जुड़ा हुआ स्थान बेहद प्रचलित है या शिमला से 238 किलोमीटर की दूरी पर है स्थानीय निवासी से छोटे ले आशा के नाम से भी जानते हैं लहासा तिब्बत की राजधानी है |
धर्मशाला में देश का सबसे खूबसूरत स्टेडियम भी बना है जो 2005 में बनकर तैयार हुआ था इस स्टेडियम में आईपीएल टेस्ट और वनडे मैच आदि भी खेले जा चुके हैं स्टेडियम में लगभग 25 से 30000 लोगों के बैठने की क्षमता है |
मैकलोडगंज

240 किलोमीटर की दूरी पर बसाया खूबसूरत स्थल अपने आप को अध्यात्म से जुड़े हुए हैं इस स्थान की सबसे खास बात यह है कि इसमें भगवान बुद्ध को अपनी जीवन संरचना में ही रचा बसा लिया है |
शिवालिक की बर्फीली चोटियों पर बसे इस जगह को स्वर्ग से भी सुंदर कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी बौद्ध मठों, खूबसूरत वादियों और अपने बेहतरीन मौसम को ओढ़े यह स्थल पर्यटकों को काफी रास आता है|
इस स्थल के बारे में कहा जाता है कि यहां पर प्रकृति इस स्थल के लिए मेहरबान है यहां पर काफी अधिक संख्या में पर्यटक ट्रैकिंग और अध्यात्म का मजा लेने के लिए आते हैं |
और जाने
भारत में हनीमून मनाने की टॉप जगहें
भारत में स्काइडाइविंग की सबसे अच्छी जगहें
कोरोना के समय यात्रा की तयारी कैसे करें
उज्जैन में घूमने वाली धार्मिक जगहें
शिमला में घूमने जाने के लिए सबसे अच्छा समय

साल में ज्यादातर महीनों में सुहावना मौसम रहता है परंतु पर्यटक यहां सबसे ज्यादा गर्मी और वसंत ऋतु में यहां आते हैं यहां आने का सबसे अच्छा समय मार्च से अक्टूबर तक का होता है|
यहां का मानसून जुलाई में शुरू हो जाता है और सितंबर में अंतिम सप्ताह तक रहता है यहां बसंत गिरीश मार्च से जून के मध्य होता है जहां शिमला का तापमान मात्र 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास होता है |
दोस्तों अगर आप भारत में कहीं अधिक गर्मियों वाली जगह पर रहते हैं तो इससे बचने और मन को फ्रेश करने के लिए आप शिमला की यात्रा कर सकते हैं |
सर्दियों में भी यहां का मौसम काफी सुहावना होता है बर्फबारी और बर्फ से होने वाले खेल आदि के लिए भी यहां पर्यटक काफी अधिक संख्या में आते हैं|
शिमला कैसे पहुंचे ?
हिमाचल प्रदेश की राजधानी होने के साथ-साथ देश के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक माना जाता है यह अद्भुत आकर्षणों से गिरा हुआ है | यह स्थान इतना प्रचलित है कि इसके सभी हिल स्टेशन पर ट्रकों से भरे रहते हैं साल भर के हर महीनों में यहां पर पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ आती है |
सड़क परिवहन से शिमला कैसे पहुचें ?
सड़क यातायात के माध्यम से शिमला पहुंचने के लिए दिल्ली से 393 किलोमीटर की दूरी पर ,और मनाली से 260 किलोमीटर की दूरी, और चंडीगढ़ से 117 किलोमीटर की दूरी है | यह चारों ओर से शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है दिल्ली से शिमला के लिए रात में कई लग्जरी बसें चलती हैं|

रेल परिवहन से शिमला कैसे पहुचें ?
रेल परिवहन से अगर आप शिमला आना चाहते हैं तो एक छोटा रेलवे स्टेशन है जो शहर के मुख्य केंद्र से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर ही स्थित है यह छोटी रेल गेज ट्रैक के द्वारा कालका से जुड़ा हुआ है | आपको इस ब्लॉग में बताया जा चुका है कि कालका से शिमला की प्रसिद्ध का ट्रेन इसी रेल गेज पर चलती है |
96 किलोमीटर की दूरी को तय करने में इस ट्रेन को लगभग 7 से 8 घंटे का समय लगता है परंतु यह समय इतना सुंदर और अविस्मरणीय होता है कि पर्यटक हसी नजारों में खो जाते हैं इसके अलावा कालका शिमला का निकटतम रेलवे स्टेशन है जो सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों से जुड़ा हुआ है दिल्ली और चंडीगढ़ से कालका के लिए नियमित ट्रेनें चलती हैं|
हवाई मार्ग से शिमला कैसे पहुचें ?
हवाई मार्ग से शिमला आने के लिए यहां का निकटतम हवाई अड्डा जुब्बारहट्टी है जो शिमला से लगभग 24 किलोमीटर की दूरी पर है जुगाड़ हटी से चंडीगढ़ और दिल्ली की कई नियमित पुराने हैं इस हवाई अड्डे के बाहर से आपको शिमला जाने के लिए आसानी से टैक्सी मिल जाती है |
रेटिंग
4.4/5
Leave a Reply