
आपकी यात्रा के दौरान ओमीक्रोन से बचने के जरूरी टिप्स
यात्रा करना आज के समय में व्यापारिक रूप से बेहद जरूरी हो गया है इसके अलावा कई जगहों पर घूमने चलने का प्लान करने पर भी यात्रा करनी पड़ती है। कोरोना ने पर्यटन विभाग के साथ-साथ जरूरी यात्राओं पर भी लगाम लगा दी है। कोरोना की वजह से घूमने फिरने के शौकीन लोग भी यात्रा करने से परहेज करने लगे हैं। कोरोना के नए-नए वेरिएंट समय-समय पर सब को परेशान करने लगे हैं। अभी हाल ही में कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रोन देशों में अपना असर दिखाने लगा है। जिससे की विदेश यात्रा पर सीधा प्रभाव पड़ा है।
भारत सरकार ने लगाया विदेश यात्रा पर प्रतिबंध
कोरोना के नए वेरिएंट ओमी क्रोन के असर को देखते हुए भारत सरकार ने 1 दिसंबर से लेकर 30 जनवरी तक सभी विदेश यात्राओं पर प्रतिबंध लगा दिया है जिससे कि इस वायरस के प्रसार को रोका जा सके। अगर आप विदेश यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो उसे तुरंत रद्द कर दें और बेहतर स्थिति होने का इंतजार करें।
यात्रा के दौरान ओमी क्रोन से बचाव के टिप्स:
- यात्रा संबंधी सबसे जरूरी बात यह है कि किसी भी प्रकार की गैर जरूरी यात्रा से परहेज करें।
- यात्रा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें।
- यात्रा के दौरान मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग सदैव करें।
- अधिक भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे।
- यात्रा के दौरान लोगों से उचित दूरी बनाए रखें।
- अच्छी गुणवत्ता वाली साफ पानी का प्रयोग करें।
- यात्रा के दौरान हल्का और सुपाच्य भोजन लें। क्योंकि यह नया वेरिएंट अब फेफड़ों पर असर ना दिखा कर पेट पर प्रभावी हो रहा है।
- यात्रा के दौरान स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
- बच्चों के साथ यात्रा करने से परहेज करें।
- बुजुर्गों का ध्यान विशेष तौर पर रखें।
- किसी भी प्रकार की यात्रा से पूर्व वैक्सीनेशन की पूरी प्रक्रिया पूरी कर ले उसके बाद ही यात्रा का प्लान करें।
- उन व्यक्तियों से विशेष तौर पर दूरी बनाकर रखें जो कि विदेश यात्रा से होकर आए हैं।
Leave a Reply