
स्काईडाइविंग या पैराशूटिंग जिसको सुनकर हर किसी स्काईडाइवर के मन में रोमांच उत्पन्न हो जाता है स्काईडाइविंग भारत में अभी शुरुआती चरण में है परंतु यह लोगों के बीच में आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है |
स्काईडाइविंग एक प्रकार का एक रोमांचक एडवेंचर है स्काईडाइविंग में स्काईडाइवर को जमीन की सतह से 1000 फीट से लेकर 15000 फीट की ऊंचाई से हेलीकॉप्टर, जहाज या पैराशूट के माध्यम से नीचे छोड़ दिया जाता है इसे “फ्री कॉल” कहते हैं |
हालांकि नीचे छोड़ने से पहले स्काईडाइवर की पीठ पर पैराशूट बांध दिया जाता है जो “बैकपैक” कहलाता है इस बैकपैक में ही पैराशूट उपलब्ध होता है|
skydiving करते समय विमान से नीचे गिरने से कुछ सेकंड के बाद में इसको खोलना होता है इसके लिए स्काईडाइविंग से पहले एक विशेष ट्रेनिंग दी जाती है|
यह डाइविंग भारत में काफी तेजी से प्रचलित हुई है परंतु अधिक खर्चीला होने के कारण इस पर सिर्फ धनाढ्य व्यक्ति ही रुचि ले पा रहे हैं| भारत में स्काईडाइविंग कराने वाली कंपनियां आपको सर्टिफिकेट और एक्शन सपोर्ट का वीडियो शूट करके भी देने लगे हैं जिससे आप इस मनोरंजक एडवेंचरर को याद कर सके और इंजॉय कर सके|

स्काईडाइविंग एक जीवन को यादगार बनाने वाला डाइविंग है इसे आप जीवन भर याद रख सकते हैं
स्काईडाइविंग कितने प्रकार की होती है?
1= टंडेम स्काईडाइविंग
2= स्टेटिक लाइन स्काईडाइविंग
3= एक्सीलरेटेड फ्री फॉल स्काईडाइविंग
टैंडेम जम्प स्काइडाइविंग
टंडेम स्काईडाइविंग भारत में सबसे सुरक्षित स्काईडाइविंग मानी जाती है क्योंकि इस स्काईडाइविंग में आपके साथ एक प्रशिक्षित स्काईडाइवर भी मौजूद होता है|और वह पूरी तरह से पैराशूट को कंट्रोल करता है इसे भारत में सबसे प्रचलित और कम निर्देशों वाली स्काईडाइविंग माना जाता है|
इस स्काईडाइविंग में 10000 से 12000 फीट की ऊंचाई पर उड़ते हुए जहाज या हेलीकॉप्टर से इंस्ट्रक्टर आपके साथ ही कूदता है और वही साथ में ग्लाइड करता है और उचित समय पर पैराशूट भी वही खोलता है इससे आप एडवेंचरर का टेंशन फ्री होकर इंजॉय कर सकते हैं|
टंडेम जंप स्काई डायरी का प्राइस क्या है?
भारत में जंप स्काईडाइविंग की कंपनियों के रेट में अंतर हो सकता है परंतु कुल मिलाकर कंपनियां 28 हजार से लेकर ₹40 हजार के मध्य में यह सुविधा उपलब्ध करा देती हैं|
स्टैटिक लाइन स्काईडाइविंग
स्टैटिक लाइन स्काईडाइविंग एक शानदार एडवेंचरर है इस स्काईडाइविंग में हवाई जहाज से आप 15 100 फुट की ऊंचाई से जम्प करते हैं और एक रस्सी के द्वारा हवाई जहाज से बंधे रहते हैं हवाई जहाज से कूदने के पश्चात 3 से 5 सेकंड के बीच पैराशूट अपने आप खुल जाता है|
यह एक शानदार एडवेंचरर डाइविंग है परंतु इस स्काईडाइविंग से पहले आपको 5 घंटों की सख्त ट्रेनिंग लेनी होती है|
भारत में स्टैटिक लाइन जम्प स्काईडाइविंग प्राइस क्या है?
इस स्काईडाइविंग में सभी कंपनियों का प्राइस अलग अलग है परंतु 16000 से लेकर 24000 रूपये के बीच में इस स्काईडाइविंग को करने का खर्चा आता है|
एक्सीलरेटेड फ्री फॉल(aff) स्काईडाइविंग
स्काईडाइविंग में इस फ्री फॉल को सबसे कठिन स्काईडाइविंग माना जाता है ऐसा इसलिए है क्योंकि इसमें आपके साथ कोई भी सपोर्ट रस्सी नहीं होती और ना ही इसको कोई इंस्ट्रक्टर आपके साथ होता है|
इस स्काईडाइविंग में सबसे रोमांचक बात यह होती है कि आपको इतनी ऊंचाई से खुद हवाई जहाज से कूदना होता है और खुद ही तय समय पर पैराशूट खोलना होता है|
इस शानदार अनुभव के लिए आपको कंपनियों के द्वारा एक विस्तृत रूप से ट्रेनिंग दी जाती है इस ट्रेनिंग को पूरा करने के बाद ही आप एक्सीलरेटेड फ्री फॉल स्काईडाइविंग करने के योग्य माने जाते हैं ट्रेनिंग पूरी करने के बाद ही आपको यह सुविधा प्रदान की जाती है|
एक्सीलरेटेड फ्री फॉल स्काईडाइविंग का रेट क्या है?
इस डाइविंग का रेट भारत में डेढ़ लाख से ढाई लाख रुपए के मध्य में हो सकता है|

भारत में स्काईडाइविंग करने की टॉप 7 जगह
दिशा गुजरात स्काईडाइविंग
धुले महाराष्ट्र स्काईडाइविंग
मैसूर कर्नाटका स्काईडाइविंग
आंबी वैली महाराष्ट्र स्काईडाइविंग
नारनौल हरियाणा स्काईडाइविंग
अलीगढ़ उत्तर प्रदेश स्काईडाइविंग
धाना मध्य प्रदेश स्काईडाइविंग
डीसा गुजरात स्काईडाइविंग
भारत में पैराग्लाइडिंग करने वाले शौकीनों के लिए दीसा गुजरात एक बेहद महत्वपूर्ण और खूबसूरत जगह है|
यहां पर तीनों प्रकार की पैराग्लाइडिंग होती रहती है स्पोर्ट्स अथॉरिटी आफ गुजरात के द्वारा दिशा को एक ड्रॉप जोन घोषित किया गया है|
यहां पर कई प्रकार के कैंप और प्रतियोगिताएं स्काईडाइविंग प्रेमियों के लिए आयोजित की जाती रही हैं| दिशा गुजरात की दूरी अहमदाबाद से 183 किलोमीटर जबकि माउंट आबू से 103 किलोमीटर और पालमपुर से केवल 12 किलोमीटर की दूरी पर है|
माउंट आबू की खूबसूरत वादियों को देखने और घूमने आए पर्यटन प्रेमी स्काईडाइविंग के लिए दिशा अक्सर आ जाते हैं और इस खूबसूरत एडवेंचरर का आनंद उठाते हैं|
दिशा स्काईडाइविंग प्राइस
यहां पर स्टैटिक लाइन जम्प के लिए लगभग ₹17000
टंडेम जम के लिए लगभग ₹34000
एक्सीलरेटेड फ्री फॉल के लिए ₹37000 के आसपास की राशि जमा करनी पड़ती है
दिशा गुजरात स्काईडाइविंग में लगने वाला कुल समय
स्काईडाइविंग प्रेमियों के लिए स्टैटिक लाइन जम बहुत ही सुविधाजनक होती है स्टैटिक लाइट जंपर में लगभग डेढ़ दिन का समय लगता है|
जबकि टैंडेम जम्प के लिए मात्र 3 से 4 घंटे लगते हैं|
एक्सीलरेटेड फ्री फॉल के लिए 2 से 3 दिन तक लग जाते हैं क्योंकि इसमें ट्रेनिंग में ही लगभग 1 दिन या डेढ़ दिन लग जाता है|
दिशा स्काईडाइविंग बुकिंग के लिए संपर्क करें ?
indian parachuting federation
ये भी जाने
हनीमून मनाने की सस्ती और टॉप जगहें
कोरोना के काल में यात्रा कैसे करे ?
रिवर राफ्टिंग क्या हैं? भारत में रिवर राफ्टिंग करने की प्रमुख जगहें
धुले स्काईडाइविंग महाराष्ट्र
धुले की खूबसूरत पहाड़ियों और बेहद भव्य नजारों के लिए अगर आप आनंद उठाना चाहते हैं तो आपको यहां आकर एक स्काईडाइविंग जरूर करनी चाहिए|
इस पैराशूटिंग के लिए बॉम्बे फ्लाइंग क्लब मुख्य रूप से काम करता है मुंबई फ्लाइंग क्लब क्लब के माध्यम से ही यहां पर पैराशूटिंग के और भी बहुत सारे कोर्स ट्रेंनिंग और इवेंट्स भी कराए जाते रहते हैं|
परंतु ध्यान देने योग्य बात यह है कि धुले में केवल टंडेम जंप स्काईडाइविंग ही कराई जाती है जोकि 4 से 5 घंटे में कंप्लीट हो जाती है जिसमें 1 घंटे से डेढ़ घंटे का समय शार्ट ट्रेनिंग का भी होता है|
जैसा की टेंडम स्काईडाइविंग में 10000 फीट की ऊंचाई से जम्प करना होता है उसके बाद हवा में लगभग 30 से 35 सेकंड का फ्री फॉल होता है जो बेहद ही मन को रोमांचित कर देने वाला होता है उसके बाद लगभग 15 से 17 मिनट का फ्लाइट टाइम होता है|
धुले महाराष्ट्र स्काईडाइविंग का प्राइस क्या है?
धुले महाराष्ट्र में टेंडम जंप स्काईडाइविंग ही कराई जाती है और इसका फीस लगभग 37500 से शुरू होता है|
बुकिंग के लिए कहां संपर्क करें?
मैसूर स्काईडाइविंग कर्नाटक
यह स्थान बेंगलुरु से 145 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है मैसूर स्काईडाइविंग की सबसे खास बात यह है कि यह वर्ष भर में ज्यादातर समय स्काईडाइविंग के लिए पर्याप्त और उपयुक्त होता है|
भारत में अत्यंत लोकप्रिय होने की वजह से इस स्थान पर समय-समय पर कई बड़े कैंपों का भी आयोजन किया जा चुका है|
मैसूर स्काईडाइविंग का प्राइस क्या है?
यहां पर सिर्फ दो प्रकार की स्काईडाइविंग कराई जाती है टंडेम जंप और एक्सीलरेटेड फ्री फॉल|
टैंडेम स्काईडाइविंग का बेस प्राइस 35000 से शुरू होता है और एक्सीलरेटेड फ्री फॉल का प्राइस लगभग 230000 से ढाई लाख के बीच में होता है
मैसूर स्काईडाइविंग में बुकिंग के लिए कहां संपर्क करें?
मैसूर में बुकिंग के लिए आप स्काईडाइवर्स की वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं
आंबी वैली महाराष्ट्र स्काईडाइविंग
बेहद खूबसूरत पहाड़ियां और हरे-भरे हरियाली से घिरा हुआ यह स्थान मुंबई से 105 किलोमीटर और पुणे से मात्र 88 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है|
आंबी वैली स्काईडाइविंग में सिर्फtandem जम्प की ही सुविधा उपलब्ध कराई गई है इसे आप वीकेंड में भरपूर इंजॉय कर सकते हैं जिसमें 10000 फीट की ऊंचाई से आपकोजम्प करना होता है|
इसके अलावा अंबे वैली में आप स्काईडाइविंग का पूरा पैकेज भी ले सकते हैं जो कि पूरे 1 वर्ष का होता है यहां स्काईडाइविंग करने का अनुभव अत्यंत रोमांचकारी होता है|
आंबी वैली महाराष्ट्र में स्काई डाइविंग का फीस क्या है ?
यहां पर सोमवार से रविवार तक सप्ताह में 7 दिन स्काईडाइविंग कराई जाती है परंतु सोमवार से गुरुवार के बीच का बेस प्राइस ₹25000 से शुरू होता है जबकि शुक्रवार से रविवार ₹30000 यहां का चार्ज किया जाता है
आंबी वैली में बुकिंग के लिए कहां जाएं ?
आंबी वैली स्काईडाइविंग में बुकिंग के लिए आप आंबी वैली सिटी में संपर्क कर सकते हैं
धाना मध्य प्रदेश स्काईडाइविंग
यह खूबसूरत क्षेत्र मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से लगभग 186 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यहां पर आपको दो प्रकार की स्काईडाइविंग करने के ऑप्शन मिलते हैं स्टैटिक और टेंडम जम्प स्काइडाइविंग |
स्टैटिक जम्प के लिए लगभग आपको 45०० फीट की ऊंचाई पर ले जाया जाता है जबकि टेंडम जम्प के लिए आपको 10000 फीट की ऊंचाई पर जाना पड़ता है|
धाना मध्य प्रदेश स्काईडाइविंग की फीस क्या है ?
स्काईडाइविंग के शौकीनों के लिए यहां पर स्टैटिक लाइन जम्प के लिए ₹25000 से लेकर ₹65000 तक चार्ज किया जाता है जिसमें 1 से 5 जम्प्स तक दी जाती हैं इसके अलावा टैंडेम जम्प के लिए 35000 से लेकर ₹40000 तक चार्ज किया जाता है
ढाना मध्य प्रदेश स्काइडाइविंग में बुकिंग के लिए कहां संपर्क करें?
आप यहां बुकिंग के लिए chimes एविएशन एकेडमी में संपर्क कर सकते हैं|
पांडिचेरी तमिलनाडु स्काईडाइविंग
पांडिचेरी एक अत्यंत खूबसूरत पर्यटन स्थल होने के साथ साथ बेहद रोमांचक स्काईडाइविंग के लिए भी मशहूर हो गया है|
यह खूबसूरत क्षेत्र चेन्नई से लगभग 164 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है|
स्काईडाइविंग के शौकीन लोगों के लिए पांडुचेरी बेस्ट स्काइडाइविंग प्लेस बन कर उभरा है | जब भी आप यात्रा पर जाए तो यहां जरूर ट्राई करें|
इस स्काईडाइविंग क्षेत्र की सबसे खास बात है कि डाइव करने पर आपको नीचे की बहुत ही खूबसूरत प्राकृतिक सुंदरता देखने को मिलती है|
पांडिचेरी में स्काईडाइविंग की फीस क्या है ?
पांडिचेरी स्काईडाइविंग में स्टैटिक लाइन जम्प के लिए आप से 18000 से लेकर ₹60000 तक लिए जाते हैं जिसमें एक से पांच जम्प के बीच में आपको जम्प कराई जाती है जबकि टेंडम जम्प मैं आपको ₹27000 चार्ज किए जाते हैं|
पांडिचेरी में बुकिंग के लिए संपर्क कहां करें?
पांडिचेरी स्काईडाइविंग की बुकिंग के लिए आप bmciindia पर संपर्क कर सकते है|
नारनौल हरियाणा स्काईडाइविंग
यह क्षेत्र अभी नया-नया स्काईडाइविंग के लिए घोषित किया गया है जो हवाई खेलो और रोमांचक अनुभव कराने के प्रोत्साहन करने के लिए शुरूआत किया गया है| हरियाणा सरकार ने बाडछोड़ हवाई पट्टी पर स्काईडाइविंग की शुरुआत करने की इजाजत दे दी है|
यह स्थान नई दिल्ली से केवल 148 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है इसलिए आप अत्यंत आसानी से यहां पहुंच सकते हैं | मनमोहक एक्सपीरियंस का आनंद लेने के लिए आप यहां अकेले या ग्रुप के साथ भी आ सकते हैं|
इस स्थान पर आपको दो प्रकार के जब स्टैटिक और टैंडेम जम्प इन दोनों के ऑप्शन मिलते हैं यह स्थान जम्प के बाद नीचे देखने पर अत्यंत खूबसूरत नजारा पेश करता है|
नारनौल स्काईडाइविंग में प्राइस क्या है?
इस स्थान पर स्टैटिक जम्प के लिए ₹18500 प्रति व्यक्ति रखे गए हैं जबकि टैंडेम जम्प 27530 शुरू किए जाते हैं|
नारनौल में बुकिंग के लिए कहां संपर्क करे ?
आप यहां स्काईडाइविंग की बुकिंग करने के लिए स्काई हाई इंडिया पर संपर्क कर सकते हैं

स्काई ग्लाइडिंग करते वक्त क्या करें?
- स्काई राइडिंग करने से पहले अपने प्रशिक्षक से अच्छी तरह से प्रशिक्षण ले अच्छी तरह से प्रशिक्षण लेने के बाद ही आप इसका स्काइडाइविंग का भरपूर लुत्फ उठा पाएंगे|
- उनके द्वारा चलाए गए ट्रेनिंग सेशन को बहुत अच्छे से करें और समझे ,कोई भी डाउट हो तो उसको तुरंत क्लियर करें|
- स्काईडाइविंग के लिए जाने से पहले हल्का और सुपाच्य भोजन में अधिक मात्रा में भोजन या खाली पेट भी ना जाए इससे आपको स्काईडाइविंग के वक्त तकलीफ हो सकती है|
- स्काईडाइविंग के लिए जाने से पहले अपने ड्रेस का विशेष ध्यान दें जूते हमेशा टाइप पहनें जिससे उसमें हवा ना जा सके टाइट टी-शर्ट और फुल लोवर्स स्पोर्ट्स लवर्स बन सकते हैं|
- स्काईडाइविंग करते समय गियर का विशेष ध्यान रखें डाइविंग से पहले प्रशिक्षण के द्वारा दिए गए निर्देशों को अच्छी तरह याद कर लें और गियर को अपने हाथ में अच्छी तरह से चलाएं|
- अगर आपको स्काईडाइविंग से संबंधित कोई भी समस्या हो तो अपने दोस्तों या उन लोगों से संपर्क कर सकते हैं जो इससे पहले स्काईडाइविंग कर चुके हैं वह आपको अपना अनुभव साझा करेंगे जिससे आपको स्काईडाइविंग करने में आसानी होगी|
स्काई ड्राइविंग करते वक्त क्या ना करें
- हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि स्काईडाइविंग करते हो तो मन में नकारात्मक विचार ना लाएं इससे आपको स्काईडाइविंग कॉल उठाने में कठिनाई हो सकती है|
- जब आप इतनी ऊंचाई से जम्प करने वाले होते हैं तब मन में नकारात्मक और सांस तेज फूलती है इसलिए अपनी सांसो को कंट्रोल रखें और आरामदायक रूप से सांस लें इस बारे में आप अपने प्रशिक्षण से विस्तृत रूप से बात कर सकते हैं|
- इंटरनेट पर ज्यादा ज्ञान लेने की कोशिश ना करें आपका प्रशिक्षक ही उस समय सबसे अच्छी ट्रेनिंग देगा कि इंटरनेट में काफी अधिक मात्रा में नेगेटिव बातें भी लिखी होते हैं जिससे स्काईडाइविंग करते वक्त मन घबरा जाता है|
- जब कभी आप एक उड़ान भर रहे हो तो आप अपने प्रशिक्षक के साथ रेडियो के माध्यम से जुड़ सकते हैं|
भारत में स्काईडाइविंग के लिए सबसे अच्छा समय
भारत में स्काईडाइविंग प्रेमियों के लिए स्काईडाइविंग करने का सबसे अच्छा समय वर्षा ऋतु को छोड़कर सभी महीनों में होता है, हालांकि इस में ध्यान देने योग्य बातें यह होती है कि ज्यादा हवा चलने पर स्काईडाइविंग सुरक्षित नहीं होती है|
इन सबके बीच अगर देखा जाए तो अक्टूबर से लेकर मार्च तक का समय स्काईडाइविंग के लिए सबसे पर्याप्त माना जाता है | और सबसे ज्यादा मात्रा में स्काईडाइविंग इन ही महीनों में की जाती है|

Leave a Reply